Khatu Shyam Tera Naam

हार गया हूँ, टूट गया हूँ
मुझे लेना तुम सँभाल, बाबा
तेरे बिना इस जग में, बोलो
कौन सुने मेरा हाल, बाबा?

खाटू श्याम, तेरा नाम
मैं पुकारूँ सुब्ह-ओ-शाम
(खाटू श्याम, तेरा नाम)
(मैं पुकारूँ सुब्ह-ओ-शाम)

खाटू श्याम, तेरा नाम
मैं पुकारूँ सुब्ह-ओ-शाम
(खाटू श्याम, तेरा नाम)
(मैं पुकारूँ सुब्ह-ओ-शाम)

मैं दर तेरे आया ले कर झोली खाली
ओ, दुनियाँ के वाली, कर नज़र मेहर वाली
(ओ, दुनियाँ के वाली, कर नज़र मेहर वाली)
ओ, दुनियाँ के वाली, कर नज़र मेहर वाली

मेरी मुश्किल का कर इंतज़ाम
बन जाए काम, खाटू श्याम

(खाटू श्याम, तेरा नाम)
(मैं पुकारूँ सुब्ह-ओ-शाम)
खाटू श्याम, तेरा नाम
मैं पुकारूँ सुब्ह-ओ-शाम

सुना है, तू हारे का सहारा, श्याम जी
कितनी ज़िन्दगियों को सँवारा, श्याम जी
(सुना है, तू हारे का सहारा, श्याम जी)
(कितनी ज़िन्दगियों को सँवारा, श्याम जी)

आख़िरी उम्मीद मेरी तू, खाटू नरेश
मैं भी तो हूँ क़िस्मत का मारा, श्याम जी
(मैं भी तो हूँ क़िस्मत का मारा, श्याम जी)
मैं भी तो हूँ क़िस्मत का मारा, श्याम जी

तू मंज़िल है, तू ही अंजाम
बन जाए काम, खाटू श्याम

(खाटू श्याम, तेरा नाम)
(मैं पुकारूँ सुब्ह-ओ-शाम)
खाटू श्याम, तेरा नाम
मैं पुकारूँ सुब्ह-ओ-शाम

शीश के दानी, तू सबका दाता है, प्रभु
कलियुग का राजा कहा जाता है, प्रभु
(शीश के दानी, तू सबका दाता है, प्रभु)
(कलियुग का राजा कहा जाता है, प्रभु)

तीन बाण धारी, मुझे रस्ता दिखा
पल-पल मन घबराता है, प्रभु
(पल-पल मन घबराता है, प्रभु)
पल-पल मन घबराता है, प्रभु

मेरे दिल का तू बन आराम
बन जाए काम, खाटू श्याम

(खाटू श्याम, तेरा नाम)
(मैं पुकारूँ सुब्ह-ओ-शाम)
खाटू श्याम, तेरा नाम
मैं पुकारूँ सुब्ह-ओ-शाम

दिल से फ़रियाद निकली है, सरकार
डूबती नैया को तू लगा दे उस पार
(दिल से फ़रियाद निकली है, सरकार)
(डूबती नैया को तू लगा दे उस पार)

तेरी चौखट पे तेरा हो के आ गया
तेरा ही रहूँगा अब, लखदातार
(तेरा ही रहूँगा अब, लखदातार)
तेरा ही रहूँगा अब, लखदातार

मेरा जग में हो रोशन नाम
बन जाए काम, खाटू श्याम

(खाटू श्याम, तेरा नाम)
(मैं पुकारूँ सुब्ह-ओ-शाम)
खाटू श्याम, तेरा नाम
मैं पुकारूँ सुब्ह-ओ-शाम

(खाटू श्याम, तेरा नाम)
(मैं पुकारूँ सुब्ह-ओ-शाम)
(खाटू श्याम, तेरा नाम)
(मैं पुकारूँ सुब्ह-ओ-शाम)

(खाटू श्याम, तेरा नाम)
(मैं पुकारूँ सुब्ह-ओ-शाम)
(खाटू श्याम, तेरा नाम)
(मैं पुकारूँ सुब्ह-ओ-शाम)



Credits
Writer(s): Roshan Prince
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link