Dil Se 2.0

दिल के जज़्बात चाहो भी तो रुकते नहीं
इश्क़ और मुश्क छुपाए छुपते नहीं

तुम अगर मेरी ज़िंदगी बन जाओ, सनम
मैं वादा करता हूँ तुम से, तुम्हें ही चाहूँगा दिल से
मैं वादा करता हूँ तुम से, तुम्हें ही चाहूँगा दिल से

तुम अगर मेरी ज़िंदगी में आ जाओ, सनम
मैं वादा करता हूँ तुम से, तुम्हें ही चाहूँगा दिल से
मैं वादा करता हूँ तुम से, तुम्हें ही चाहूँगा दिल से

मेरी छैया बन के रहना हर धूप के मौसम में
मेरा साथ निभाना, जानाँ, मेरी ख़ुशियों में, मेरे ग़म में

तुम अगर मेरी बेख़ुदी बन जाओ, सनम
मैं वादा करता हूँ तुम से, तुम्हें ही चाहूँगा दिल से
मैं वादा करता हूँ तुम से, तुम्हें ही चाहूँगा दिल से

बरसात जब भी आए, तुम बहार बन के रहना
तुम उम्र-भर, ऐ जानाँ, मेरा प्यार बन के रहना

तुम अगर मेरी आवारगी बन जाओ, सनम
मैं वादा करता हूँ तुम से, तुम्हें ही चाहूँगा दिल से
मैं वादा करता हूँ तुम से, तुम्हें ही चाहूँगा दिल से

तुम अगर मेरी आशिक़ी बन जाओ, सनम
मैं वादा करता हूँ तुम से, तुम्हें ही चाहूँगा दिल से
मैं वादा करता हूँ तुम से, तुम्हें ही चाहूँगा दिल से



Credits
Writer(s): Himesh Reshammiya
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link