Saanwre Aate Raha Karo

(श्याम, मेरे श्याम)
(श्याम, मेरे श्याम)

राम कृपा दिखला दे तो ये संत-मिलन हो जाता है
और संत दया दिखला दे तो भगवंत-मिलन हो जाता है

भगतों के घर भी, साँवरे, आते रहा करो
भगतों के घर भी, साँवरे, आते रहा करो
दर्शन के नैन, बाँवरे, दर्शन दिया करो
दर्शन के नैन, बाँवरे, दर्शन दिया करो

(भगतों के घर भी, साँवरे, आते रहा करो)
(भगतों के घर भी, साँवरे, आते रहा करो)

कुछ ना घटेगा आपका, आकर तो देखिए
पलकें बिछाई राह में हमने तेरे लिए

खाली पड़ा है दिल मेरा, इसमें आके रहो
(खाली पड़ा है दिल मेरा, इसमें आके रहो)

दर्शन के नैन, बाँवरे, दर्शन दिया करो
(भगतों के घर भी, साँवरे, आते रहा करो)
(भगतों के घर भी, साँवरे, आते रहा करो)

कहते हैं, प्रेम से प्रभु छिलके भी खा गए

सुदामा के तंदुलों में दखल ना थी, प्रेम था
अरे, मालिनी कुबजा की कोई शकल ना थी, प्रेम था
धन्य थी, पूजा में कोई अकल ना थी, प्रेम था
बाई मीरा के कीर्तन में नकल ना थी, प्रेम था

कहते है, प्रेम से प्रभु छिलके भी खा गए
तंदुल सुदामा यार के, गिरधर को भा गए

भीलनी के झूठे बेर, प्रभु, खाते रहा करो
(भीलनी के झूठे बेर, प्रभु, खाते रहा करो)

दर्शन के नैन, बाँवरे, दर्शन दिया करो
(भगतों के घर भी, साँवरे, आते रहा करो)
(भगतों के घर भी, साँवरे, आते रहा करो)

भगतों की शान आप हो, भगतों का मान हो
भगतों की ज़िंदगी तुम्हीं, तन-मन हो, प्राण हो

तेरे नाम की हमें, प्रभु, मस्ती दिया करो
(तेरे नाम की हमें, प्रभु, मस्ती दिया करो)

दर्शन के नैन, बाँवरे, दर्शन दिया करो
(भगतों के घर भी, साँवरे, आते रहा करो)
(भगतों के घर भी, साँवरे, आते रहा करो)

माना, तुम्हारे चाहने वाले अनेक हैं

कौन से हीरे जड़े थे नरसी की करताल में
अरे, वन में भी जाकर था खाया द्रौपदी के थाल में
क्या समझकर बंध गए वो नंद के जंजाल में
क्या समझकर लाया था निर्धन फटे हुए रूमाल में

माना, तुम्हारे चाहने वाले अनेक हैं
उन पागलों की भीड़ में Binnu भी एक है

तेरी दया का पात्र हूँ, मुझपर दया करो
(तेरी दया का पात्र हूँ, मुझपर दया करो)

दर्शन के नैन, बाँवरे, दर्शन दिया करो
(भगतों के घर भी, साँवरे, आते रहा करो)
(भगतों के घर भी, साँवरे, आते रहा करो)

(भगतों के घर भी, साँवरे, आते रहा करो)



Credits
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link