Aansoo

आँखों से, आँखों से आँसू बहे
बहते ही बहते जाए
कोई नहीं इन्हें रोकने वाला
हम ख़ुद ही पोंछते जाएँ

आँखों से, आँखों से आँसू बहे
बहते ही बहते जाए
कोई नहीं इन्हें रोकने वाला
हम ख़ुद ही पोंछते जाएँ

दर्द-ए-दिल किसको जा के सुनाएँ?
चोट ही इतने गहरे कि किसको दिखाएँ?
दर्द-ए-दिल किसको जा के सुनाएँ?
चोट ही इतने गहरे कि किसको दिखाएँ?

जिससे भी मरहम हैं माँगे वो और दर्द देता है
प्यार के बदले बस वो सौदा बताए

आँखों से, आँखों से आँसू बहे
बहते ही बहते जाए
कोई नहीं इन्हें रोकने वाला
हम ख़ुद ही पोंछते जाएँ

आँखों से, आँखों से आँसू बहे
बहते ही बहते जाए
कोई नहीं इन्हें रोकने वाला
हम ख़ुद ही पोंछते जाएँ

हम ख़ुद ही पोंछते जाएँ
हम ख़ुद ही पोंछते जाएँ
ओ, हम ख़ुद ही पोंछते जाएँ



Credits
Writer(s): Kritika Gambhir
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link