Introspection

मैं कौन हूं
बता दे ज़रा-सा, बता दे बता दे
मैं कौन हूं
पढ़ी मैंने हजारो पन्नों की किताबे
सवाल ये घूमें मन मेरे बता दे
बता दे ज़रा-सा, बता दे बता दे
मैं कौन हूं
पढ़ी मैंने हजारो पन्नों की किताबे
बता दे ज़रा-सा, बता दे बता दे
मैं उत्तर में घूमा, मैं पश्चिम में ढूंढा
दक्षिण में ढूंढा, मैं पूरब में घूमा
मैं सूरज से पूछा, मैं तारों से पूछा
एक से नहीं, हज़ारो से पूछा
मैं जंगल में ढूंढा, बाज़ारो में घूमा
पहाड़ो में घूमा, समंदर में ढूंढा
ऐसा कोई ना जो मंदिर ना घूमा
ऐसा कोई ना जो मंज़र ना ढूंढा
कहां का राजा, कौन मेरी रानी
कोई बताए मेरी कहानी
मैं रातों से पूछा, सवेरों से पूछा
एक से नहीं, भतेरो से पूछा
मेरे जन्म का कारण, मृत्यु का कारण
जिंदगी जी-रा क्यूं मैं साधारण
अनेक रंगों वाली दुनिया में
कौन सा रंग करूं, मैं धारण
अक्सर मैं, लक्ष्य मैं ढूंढू
मेरे जीने का सही, मकसद मैं ढूंढू
मंत्रों में ढूंढा, नमाज़ों में ढूंढा
अरदासो में हर दरवाज़ों पे ढूंढा
पंत मैंने मेरे इरादों का ढूंढा
जामवंत को हर बागों में ढूंढा
कोई बताए मुझे स्मरण दिलाये
जीने का सही कारण बताए
कोई बताए ऐसा उपाय
समय की शरण से रिहाई दिलाये
लिखूं कहानी एक प्यारी सी
कोई संघर्ष वाली मुझे सियाही दिलाये
संघर्ष वाली मुझे सियाही दिलाये
संघर्ष वाली मुझे सियाही दिलाये
मैं कौन हूं
बता दे ज़रा-सा, बता दे बता दे
मैं कौन हूं
पढ़ी मैंने हजारो पन्नों की किताबे
सवाल ये घूमें मन मेरे बता दे
बता दे ज़रा-सा, बता दे बता दे
मैं कौन हूं
पढ़ी मैंने हजारो पन्नों की किताबे
बता दे ज़रा-सा, बता दे बता दे



Credits
Writer(s): Ormus
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link