Manifestation

टूटा हूं टूटा मैं
फिर से जुड़ जाउंगा
अब के जो गिर गया मैं
फिर से उड़ जाउंगा
लायक ना हूं तेरे मैं
काबिल बन जाउंगा
फिर तुझको दुनिया में
अपनी शामिल कर जाउंगा
मंज़िल को हासिल किये
मैं ना मुड़ जाउंगा
साहिल पे राह देखूं तेरी
चाहे मर जाउंगा
तारा बन चमकूं मैं
ऐसा लड़ जाउंगा
खुशबू तेरी जिन राहों में
वहीं बस जाउंगा
मेहनत की बूंदों से
धरती भिगाऊंगा मैं
कुछ बनके ही शायद फिर
इक दिन मैं आऊंगा
जुगनू बन लो से अपनी
सूरज नेहलाउंगा मैं
तू ना तो तेरी यादों
से खुद को बेहलाउंगा
ख़ामोशी का बनके शोर
सबको सुनाऊंगा मैं
तेरी तारीफों के गीत
बस अब मैं गाउंगा
सबको सुनाऊंगा मैं
कुछ अपने मेरे हैं
कच्ची सड़को पे चलता
पक्के सपने मेरे हैं
तुम मेरी ना तो क्या
हम तो बस तेरे हैं
यूं बंद आंखों से कहां
होते सवेरे हैं
खो गया था मैं उम्मीदों
के अंधेरे में
कीमत असीमित लिखी
छुपी इस चेहरे में
आज नहीं तो कल
समय जाएगा बदल
डूबा हूं जैसे कहीं
कुएं किसी गहरे में



Credits
Writer(s): Gradient Island, Thakur\'s Boy Ajay Azay
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link