Pagal Rehne De

Hmm, yeah

मैं जैसे नदिया, मुझको टेढ़ा-मेढ़ा बहने दे
दिल की आवाज़ है ज़रूरी बड़ी, कहने दे
कल का है किसको पता

मुझे पागल ही रहने दे
मुझे पागल ही रहने दे
मुझे पागल ही रहने दे

बच्चा मैं रब का, मुझे हँसते चेहरे जँचते हैं
रह जाने गुल्लक full, रह जाने ये बस्ते हैं
क्या लेके जाना है, ये चार दिन के मस्ते हैं

मुझे पागल ही... (पागल)
मुझे पागल ही रहने दे
मुझे पागल ही रहने दे

बाग़ों की ज़ुल्फ़ों में जो पीले फूल सजते हैं
आँखों में धूप, सीने में ढोल बजते हैं
दिल हो जवाँ, उमर के साँप सबको डसते हैं

(मुझे पागल...)
(Yeah, hey)
(मुझे पागल ही रहने दे)
(Mmm, mmm)



Credits
Writer(s): Aditya A
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link