Nazar Hi Nazar Mein

अपना तो हाल देख के कहने लगे हैं सारे
ख़ुद के रहे ना अब हम तो, होने लगे तुम्हारे

अपना तो हाल देख के कहने लगे हैं सारे
ख़ुद के रहे ना अब हम तो, होने लगे तुम्हारे
हक़ में चमकने लग पड़े हैं इश्क़ के सितारे

पहले हुआ ना जो, वो अब हो गया

नज़र ही नज़र में ग़ज़ब हो गया
नज़र ही नज़र में ग़ज़ब हो गया
पता ना चला, प्यार कब हो गया
नज़र ही नज़र में ग़ज़ब हो गया

मेरे दिल के हैं जितने रास्ते, हैं एक तेरे क़दमों के वास्ते
तेरी आहटों को सुनकर धड़कनें अब करती हैं सफर
तेरी मुझको हुई हैं आदतें, तुझे मिल के मिली हैं राहतें
मैंने दे दिया ख़ुद को अब तुझे, ऐसा तेरा है असर

होना था जो भी, वो सब हो गया

नज़र ही नज़र में ग़ज़ब हो गया
पता ना चला, प्यार कब हो गया



Credits
Writer(s): Kumaar, Aslam Keyi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link