Hone Do Jo Hota Hai - From "Kho Gaye Hum Kahan"

अपना तो है बस यही कहना
रहेंगे हम जैसे चाहते हैं रहना
Mmm, हाँ, हमको ज़रा नहीं है डर
जाएँगे दिल ले जाएगा जिधर

कोई जागे, कोई सोता है
होने दो जो होता है
नए दिन हैं, नई रातें
होने दो नई बातें, होने दो

सारी ख़ुशियाँ हैं साथ में
हाँ, कि अपने फ़ैसले अब अपने हाथ में
तो फिर क्या मुश्किल है?

कोई जागे, कोई सोता है
होने दो जो होता है
नए दिन हैं, नई रातें
होने दो नई बातें

कोई जागे, कोई सोता है
होने दो जो होता है
नए दिन हैं, नई रातें
होने दो नई बातें

किसी से दूरी कम होने जो लगे तो
रुको, ना डरो, जो दिल कहता है करो
किसी से दूरी कम होने जो लगे तो
रुको, ना डरो, जो दिल कहता है करो

कोई जागे, कोई सोता है
होने दो जो होता है
नए दिन हैं, नई रातें
होने दो नई बातें

कोई जागे, कोई सोता है
होने दो जो होता है
नए दिन हैं, नई रातें
होने दो नई बातें



Credits
Writer(s): Javed Akhtar, Oaff, Savera
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link