Naughty

बलखा कर जब तू चलती है
आसमां हिलता है
डरती मचलती है
तुझे देख देख लगता है करंट मुझे
इसमें भी क्या मेरी गलती है
इतना समझ आया ना क्र
बेस्ट फ्रेंड के बारे में मैंने बताया ना
तुझे देख कर चलता नी दिमाग मेरे
क्यूट सा फेस ना बनाया क्र
ये सुनती नी क्या लड़की है
बच्चों वाली हरकत कृति है
कभी यहाँ चलो, कभी वहाँ चलो
सब कुछ बाप का माल समझती है

थोड़ा शरारती
थोड़ी सेक्सी
एक मॉडल की तरह
पुरी उत्तम दर्जे का
तेरी नज़रो से कोई बच सकता है नी
जो बच गया कुछ कर सकता है नी
थोड़ा शरारती
थोड़ी सेक्सी
एक मॉडल की तरह
पुरी उत्तम दर्जे का
तेरी नज़रो से कोई बच सकता है नी
जो बच गया कुछ कर सकता है नी

मुझे लगती नी तुझमें कोई ख़राबी
तू कुछ भी पहनती है कमाल हाय
मेकअप वेकअप तू क्र ना क्र बेबी
इतने में हिपुरा सहर है शराबी
तू जरा मेरी बात को समझ
हो गई शादी की उनमर मेरा हाथ ले पकड़
तू जेसे बेल हो कोई पुरानी
जिसे पीना है सिप सिप क्र
टैटू तितली का है
हां ये मुझको फ़साने का तरीका है
तेरे मूव्स के चर्चे है दुनिया माई
हॉलीवुड भी तेरे आगे फिका है

थोड़ा शरारती
थोड़ी सेक्सी
एक मॉडल की तरह
पुरी उत्तम दर्जे का
तेरी नज़रो से कोई बच सकता है नी
जो बच गया कुछ कर सकता है नी
थोड़ा शरारती
थोड़ी सेक्सी
एक मॉडल की तरह
पुरी उत्तम दर्जे का
तेरी नज़रो से कोई बच सकता है नी
जो बच गया कुछ कर सकता है नी



Credits
Writer(s): Sumit Kumar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link