Gore Rang Pe Itna Gumaan Na Kar (Remix)

गोरे रंग पे ना इतना गुमान कर
गोरा रंग दो दिन में ढल जाएगा
गोरे रंग पे ना इतना गुमान कर
गोरा रंग दो दिन में ढल जाएगा

मैं शमा हूँ, तू है परवाना
मैं शमा हूँ, तू है परवाना
मुझसे पहले तू जल जाएगा
हो, गोरे रंग पे ना इतना गुमान कर
गोरा रंग दो दिन में ढल जाएगा/

हो, रूप मिट जाता है
ये प्यार, ऐ दिलदार, नहीं मिटता
हो, फूल मुरझाने से
गुलज़ार, ओ सरकार, नहीं मिटता
हो-हो, रूप मिट जाता है
ये प्यार, ऐ दिलदार, नहीं मिटता

क्या बात कही है, ओय तौबा
क्या बात कही है, ओय तौबा
ये दिल बेईमान मचल जाएगा
हो, गोरे रंग पे ना इतना गुमान कर
गोरा रंग दो दिन में ढल जाएगा



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Laxmikant Pyarelal
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link