Meri Jholi Chhoti Pad Gayi Re (From "Maa")
मेरी झोली छोटी पड़ गई रे, इतना दिया मेरी माता
(मेरी झोली छोटी पड़ गई रे, इतना दिया मेरी माता)
मेरी बिगड़ी माँ ने बनाई, सोई तकदीर जगाई
(मेरी बिगड़ी माँ ने बनाई, सोई तकदीर जगाई)
ये बात सुनी-सुनाई, मैं खुद बीती बतलाता
मुझे इतना दिया मेरी माता
(मैं खुद बीती बतलाता रे, इतना दिया मेरी माता)
मेरी झोली छोटी पड़ गई रे, इतना दिया मेरी माता
मान मिला, सम्मान मिला, गुणवान मुझे संतान मिली
(मान मिला, सम्मान मिला, गुणवान मुझे संतान मिली)
धन-धान मिला, नित-ध्यान मिला, माँ से ही मुझे पहचान मिली
(धन-धान मिला, नित-ध्यान मिला, माँ से ही मुझे पहचान मिली)
घर-बार दिया मुझे माँ ने, बे-शुमार दिया मुझे माँ ने
(घर-बार दिया मुझे माँ ने, बे-शुमार दिया मुझे माँ ने)
हर बार दिया मुझे माँ ने, जब-जब मैं मागने जाता
मुझे इतना दिया मेरी माता
(जब-जब मैं मागने जाता रे, इतना दिया मेरी माता)
मेरी झोली छोटी पड़ गई रे, इतना दिया मेरी माता
मेरा रोग कटा, मेरा कष्ट मिटा, हर संकट माँ ने दूर किया
(मेरा रोग कटा, मेरा कष्ट मिटा, हर संकट माँ ने दूर किया)
भूले से कभी जो गरूर किया, मेरे अभिमान को चूर किया
(भूले से कभी जो गरूर किया, मेरे अभिमान को चूर किया)
मेरे अंग-संग हुई सहाई, भटके को राह दिखाई
(मेरे अंग-संग हुई सहाई, भटके को राह दिखाई)
क्या लीला माँ ने रचाई!
मैं कुछ भी समझ ना पाता, मुझे इतना दिया मेरी माता
(मैं कुछ भी समझ ना पाता रे, इतना दिया मेरी माता)
ओ, मेरी झोली छोटी पड़ गयी रे, इतना दिया मेरी माता
उपकार करे, भव पार करे, सपने सब के साकार करे
(उपकार करे, भव पार करे, सपने सब के साकार करे)
ना देर करे, माँ मेहर करे, भक्तों के सदा भंडार भरे
(ना देर करे, माँ मेहर करे, भक्तों के सदा भंडार भरे)
महिमा है निराली माँ की, दुनिया है सवाली माँ की
(महिमा है निराली माँ की, दुनिया है सवाली माँ की)
जो लगन लगा ले माँ की, मुश्किल में नहीं घबराता
मुझे इतना दिया मेरी माता
(मुश्किल में नहीं घबराता रे, इतना दिया मेरी माता)
मेरी झोली छोटी पढ़ गयी रे, इतना दिया मेरी माता
कर कोई जतन, ऐ चंचल मन, तू होके मगन चल माँ के भवन
(कर कोई जतन, ऐ चंचल मन, तू होके मगन चल माँ के भवन)
पा जाए नयन पावन दर्शन, हो जाए सफल फिर ये जीवन
(पा जाए नयन पावन दर्शन, हो जाए सफल फिर ये जीवन)
तू थाम ले माँ का दामन, ना चिंता रहे, ना उलझन
(तू थाम ले माँ का दामन, ना चिंता रहे, ना उलझन)
दिन-रात करल कर सुमिरन, चाकर माँ कहलाता
मुझे इतना दिया मेरी माता
(चाकर माँ कहलाता रे, इतना दिया मेरी माता)
मेरी झोली छोटी पड़ गई रे, इतना दिया मेरी माता
(मेरी झोली छोटी पड़ गई रे, इतना दिया मेरी माता)
मेरी बिगड़ी माँ ने बनाई, सोई तकदीर जगाई
(मेरी बिगड़ी माँ ने बनाई, सोई तकदीर जगाई)
ये बात सुनी-सुनाई, मैं खुद बीती बतलाता
मुझे इतना दिया मेरी माता
(मैं खुद बीती बतलाता रे, इतना दिया मेरी माता)
मेरी झोली छोटी पड़ गयी रे, इतना दिया मेरी माता
(मेरी झोली छोटी पड़ गई रे, इतना दिया मेरी माता)
(मेरी झोली छोटी पड़ गई रे, इतना दिया मेरी माता)
(मेरी झोली छोटी पड़ गई रे, इतना दिया मेरी माता)
(मेरी झोली छोटी पड़ गई रे, बहुत दिया मेरी माता)
(मेरी झोली छोटी पड़ गई रे, इतना दिया मेरी माता)
मेरी बिगड़ी माँ ने बनाई, सोई तकदीर जगाई
(मेरी बिगड़ी माँ ने बनाई, सोई तकदीर जगाई)
ये बात सुनी-सुनाई, मैं खुद बीती बतलाता
मुझे इतना दिया मेरी माता
(मैं खुद बीती बतलाता रे, इतना दिया मेरी माता)
मेरी झोली छोटी पड़ गई रे, इतना दिया मेरी माता
मान मिला, सम्मान मिला, गुणवान मुझे संतान मिली
(मान मिला, सम्मान मिला, गुणवान मुझे संतान मिली)
धन-धान मिला, नित-ध्यान मिला, माँ से ही मुझे पहचान मिली
(धन-धान मिला, नित-ध्यान मिला, माँ से ही मुझे पहचान मिली)
घर-बार दिया मुझे माँ ने, बे-शुमार दिया मुझे माँ ने
(घर-बार दिया मुझे माँ ने, बे-शुमार दिया मुझे माँ ने)
हर बार दिया मुझे माँ ने, जब-जब मैं मागने जाता
मुझे इतना दिया मेरी माता
(जब-जब मैं मागने जाता रे, इतना दिया मेरी माता)
मेरी झोली छोटी पड़ गई रे, इतना दिया मेरी माता
मेरा रोग कटा, मेरा कष्ट मिटा, हर संकट माँ ने दूर किया
(मेरा रोग कटा, मेरा कष्ट मिटा, हर संकट माँ ने दूर किया)
भूले से कभी जो गरूर किया, मेरे अभिमान को चूर किया
(भूले से कभी जो गरूर किया, मेरे अभिमान को चूर किया)
मेरे अंग-संग हुई सहाई, भटके को राह दिखाई
(मेरे अंग-संग हुई सहाई, भटके को राह दिखाई)
क्या लीला माँ ने रचाई!
मैं कुछ भी समझ ना पाता, मुझे इतना दिया मेरी माता
(मैं कुछ भी समझ ना पाता रे, इतना दिया मेरी माता)
ओ, मेरी झोली छोटी पड़ गयी रे, इतना दिया मेरी माता
उपकार करे, भव पार करे, सपने सब के साकार करे
(उपकार करे, भव पार करे, सपने सब के साकार करे)
ना देर करे, माँ मेहर करे, भक्तों के सदा भंडार भरे
(ना देर करे, माँ मेहर करे, भक्तों के सदा भंडार भरे)
महिमा है निराली माँ की, दुनिया है सवाली माँ की
(महिमा है निराली माँ की, दुनिया है सवाली माँ की)
जो लगन लगा ले माँ की, मुश्किल में नहीं घबराता
मुझे इतना दिया मेरी माता
(मुश्किल में नहीं घबराता रे, इतना दिया मेरी माता)
मेरी झोली छोटी पढ़ गयी रे, इतना दिया मेरी माता
कर कोई जतन, ऐ चंचल मन, तू होके मगन चल माँ के भवन
(कर कोई जतन, ऐ चंचल मन, तू होके मगन चल माँ के भवन)
पा जाए नयन पावन दर्शन, हो जाए सफल फिर ये जीवन
(पा जाए नयन पावन दर्शन, हो जाए सफल फिर ये जीवन)
तू थाम ले माँ का दामन, ना चिंता रहे, ना उलझन
(तू थाम ले माँ का दामन, ना चिंता रहे, ना उलझन)
दिन-रात करल कर सुमिरन, चाकर माँ कहलाता
मुझे इतना दिया मेरी माता
(चाकर माँ कहलाता रे, इतना दिया मेरी माता)
मेरी झोली छोटी पड़ गई रे, इतना दिया मेरी माता
(मेरी झोली छोटी पड़ गई रे, इतना दिया मेरी माता)
मेरी बिगड़ी माँ ने बनाई, सोई तकदीर जगाई
(मेरी बिगड़ी माँ ने बनाई, सोई तकदीर जगाई)
ये बात सुनी-सुनाई, मैं खुद बीती बतलाता
मुझे इतना दिया मेरी माता
(मैं खुद बीती बतलाता रे, इतना दिया मेरी माता)
मेरी झोली छोटी पड़ गयी रे, इतना दिया मेरी माता
(मेरी झोली छोटी पड़ गई रे, इतना दिया मेरी माता)
(मेरी झोली छोटी पड़ गई रे, इतना दिया मेरी माता)
(मेरी झोली छोटी पड़ गई रे, इतना दिया मेरी माता)
(मेरी झोली छोटी पड़ गई रे, बहुत दिया मेरी माता)
Credits
Writer(s): Saral Kavi, Surinder Kohli
Lyrics powered by www.musixmatch.com
Link
Other Album Tracks
- Pyara Saja Hai Tera Dwar (From "Pyara Saja Hai Tera Dwar Bhawani")
- Meri Jholi Chhoti Pad Gayi Re (From "Maa")
- O Aaye Tere Bhawan (From "Jai Maa Vaishno Devi")
- Maiya Ka Chola Hai Rangla (From "Maiya Ka Chola Hai Rangla")
- Mere Naino Ki Pyaas (From "Jai Maa Vaishno Devi")
- Nange Nange Paon Chal Aa Gaya Ri (From "Maa")
- Jai Ambe Gauri (From "Aarti")
- Meri Ankhiyon Ke Samne Rehna (From "Katha Jwala Devi")
- Mata Rani Sher Pe Sawar Hoke (From "Dukh Harti Sukh Deti Amba Maiya")
- Jhuthi Duniya Se Man Ko Hata Le (From "Beta Bulaye")
© 2024 All rights reserved. Rockol.com S.r.l. Website image policy
Rockol
- Rockol only uses images and photos made available for promotional purposes (“for press use”) by record companies, artist managements and p.r. agencies.
- Said images are used to exert a right to report and a finality of the criticism, in a degraded mode compliant to copyright laws, and exclusively inclosed in our own informative content.
- Only non-exclusive images addressed to newspaper use and, in general, copyright-free are accepted.
- Live photos are published when licensed by photographers whose copyright is quoted.
- Rockol is available to pay the right holder a fair fee should a published image’s author be unknown at the time of publishing.
Feedback
Please immediately report the presence of images possibly not compliant with the above cases so as to quickly verify an improper use: where confirmed, we would immediately proceed to their removal.