Shri Ram Janki

राम, राम, राम

श्री राम, जानकी, बैठे हैं मेरे सीने में
(श्री राम, जानकी, बैठे हैं मेरे सीने में)

देख लो चाहे दिल के नगीने में
(देख लो चाहे दिल के नगीने में)
श्री राम, जानकी, बैठे हैं मेरे सीने में
(श्री राम, जानकी, बैठे हैं मेरे सीने में)

मुझको कीर्ति, ना वैभव, ना यश चाहिए
(मुझको कीर्ति, ना वैभव, ना यश चाहिए)
राम के नाम का मुझ को रस चाहिए
(राम के नाम का मुझ को रस चाहिए)
सुख मिले ऐसे अमृत को पीने में
(सुख मिले ऐसे अमृत को पीने में)

श्री राम, जानकी, बैठे हैं मेरे सीने में
(श्री राम, जानकी, बैठे हैं मेरे सीने में)

राम, राम, राम

राम रसिया हूँ मैं, राम सुमिरन करूँ
(राम रसिया हूँ मैं, राम सुमिरन करूँ)
राम के नाम का रोज कीर्तन करूँ
(राम के नाम का रोज़ कीर्तन करूँ)
सच्चा आनंद है ऐसे जीने में
(सच्चा आनंद है ऐसे जीने में)

श्री राम, जानकी, बैठे हैं मेरे सीने में
(श्री राम, जानकी, बैठे हैं मेरे सीने में)

फ़ाड़ सीना, है सब को ये दिखला दिया
(फ़ाड़ सीना, है सब को ये दिखला दिया)
भक्ति में शक्ति है, सबको बतला दिया
(भक्ति में शक्ति है, सबको बतला दिया)
कैसा आनंद है सागर को पीने में
(कैसा आनंद है सागर को पीने में)

श्री राम, जानकी, बैठे हैं मेरे सीने में
(श्री राम, जानकी, बैठे हैं मेरे सीने में)

देख लो चाहे दिल के नगीने में
(देख लो चाहे दिल के नगीने में)
श्री राम, जानकी, बैठे हैं मेरे सीने में
(श्री राम, जानकी, बैठे हैं मेरे सीने में)

श्री राम, जानकी, बैठे हैं मेरे सीने में



Credits
Writer(s): Baljeet Singh Chahal
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link