Oh Dil Jaani

दिल-जानी
दिल-जानी
दिल-जानी, जानी, जानी
हो-ओ, दिल-जानी

तेरे ही सपने मैं देखूँ रात-दिन
हो भले प्रेम की कितनी भी राह कठिन
तू है तो है, हो, सब मुमकिन

थोड़ा-थोड़ा धुँधला सा आसमान दिखे
बंद करूँ जो आँखें, मेरा चाँद दिखे

हो, ले जा मेरा कलेजा, मेरी निशानी (ले जा)
ओ, दिलदारा, ओ, दिल-जानी
ओ, दिलदारा, ओ, दिल-जानी
ओ, ले जा मेरा कलेजा, मेरी निशानी (ले जा)
ले जा मेरा कलेजा, मेरी निशानी (ले जा, ले जा)
ओ, दिलदारा, ओ, दिल-जानी

पागल हो जाऊँ, ओह, तेरे ही प्यार में
नाचूँ, शर्माऊँ, ओह, बीच बाज़ार में
तू है तो तर जाऊँ होके मझधार में

यूँ ही बिखर के बादल डगमगाने लगे
पगले मौसम सारे मुस्कुराने लगे

ओ, ले जा मेरा कलेजा, मेरी निशानी (ले जा)
ओ, दिलदारा, ओ, दिल-जानी
ओ, दिलदारा, ओ, दिल-जानी
ओ, ले जा मेरा कलेजा, मेरी निशानी (ले जा)
ले जा मेरा कलेजा, मेरी निशानी (ले जा, ले जा)
ओ, दिलदारा, ओ, दिल-जानी
ओ, दिलदारा, ओ, दिल-जानी



Credits
Writer(s): Kailash Kher
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link