Hum Aaye Hain

इश्क़ बिखरा है यूँ आज हवा में
इतनी रंगिनियाँ हैं समा में
इश्क़ बिखरा है यूँ आज हवा में
इतनी रंगिनियाँ हैं समा में

सजे हैं रास्ते भी हमारे वास्ते ही (ha-ha)
अपना दिल जो लुटाने आए हैं
वो जिसको ढूँढते थे, वो जिसको चाहते थे (hah-hah)
वही ख़ुद चल के आज मिलने आए हैं

कोई पूछे तो बताना (क्या? क्या? क्या? क्या?)
कोई पूछे तो बताना कि हम आए हैं
कि हम आए हैं, कि हम आए हैं
कि हम आए हैं

हो, आसमाँ पे जो चाँद आया वो (hah, ah-hah)
आज कुछ ज़्यादा, ज़्यादा चमकीला है
इन सितारों में और नज़ारों में (hah, ah-hah)
आज बिखरा सा कोई रंग मस्ती का है

हैं दिल में जोश लाए, उड़ाने होश आए
थोड़ा गिर के सँभलने आए हैं
वो जिसको ढूँढते थे, वो जिसको चाहते थे (hah-hah)
वही ख़ुद चल के आज मिलने आए हैं

कोई पूछे तो बताना (क्या? क्या? क्या? क्या?)
कोई पूछे तो बताना कि हम आए हैं
कि हम आए हैं, कि हम आए हैं

Hey, जशन है दिल का, जशन यारी का (hah, ah-hah)
यार पे अपने ये जान क़ुर्बान है
प्यार में सौदा हम नहीं करते (ओए-होय, hah)
प्यार से ही तो अपनी पहचान है

हैं दिल में जोश लाए, उड़ा ने होश आए
थोड़ा गिर के सँभलने आए हैं
वो जिसको ढूँढते थे, वो जिसको चाहते थे (hah-hah)
वही ख़ुद चल के आज मिलने आए हैं

कोई पूछे तो बताना (क्या? क्या? क्या? क्या?)
कोई पूछे तो बताना कि हम आए हैं
कि हम आए हैं, कि हम आए हैं



Credits
Writer(s): Priya Saraiya, White Noise Studios
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link