Gulaabo

हे, सुरमा लगा के, लटें उलझा के
हाथ जिया पे मल, मल

तेरे छज्जे के नीचे खड़े हैं
फँस गए, जैसे दल-दल
तेरे छज्जे के नीचे ही खड़े हैं
फँस गए, जैसे दल-दल

Gulaabo, ज़रा इत्र गिरा दो
Gulaabo, ज़रा इत्र गिरा दो

हे, नैनों का निशाना मुझ पे लगा के
गोली चलाई ढाएँ-ढाएँ

झूठा फ़साना मुझ को सुना के
जाल बिछाया why, why?
झूठा फ़साना मुझ को सुना के
जाल बिछाया why, why?

Gulaabo (ज़रा इत्र गिरा दो)
Gulaabo, ज़रा इत्र गिरा दो

तौबा-तौबा, तू तो मीठा सा (मुरब्बा)
तौबा-तौबा, तू तो शहद का (डब्बा)
बहन की टक्की, ओए

Wow, so lucky, होए
सब की डैन है, और तू बोले धप्पा

Cocktail menu में बस तेरा नाम (in the bar)
Poster छप गए, निकले (इश्तिहार)
अब की बार (ओए) तेरी सरकार (होए)
चिपक-चिपक, let's kiss you, Pooh, in the car

चाल नवाबी, हाल शराबी
धुत्त, नशे में चूर-चूर
यूँ ही होंठ लग जा, गट से पी लूँ, हाँ

ओए पटाखा, कर धमाका
बेखबर यूँ घूम-घूम रही
मेरे संग तू जल ज़रा सी, हाँ

Gulaabo, ज़रा गंद फ़ैला दो
Gulaabo, ज़रा गंद फ़ैला दो

सुरमा लगा के, लटें उलझा के
हाथ जिया पे मल, मल
तेरे छज्जे के नीचे खड़ें हैं
फँस गए, जैसे दल-दल

हो, तेरे छज्जे के नीचे ही खड़े हैं
फँस गए, जैसे दल-दल

Gulaabo, ज़रा गंद फ़ैला दो
Gulaabo, ज़रा गंद फ़ैला दो



Credits
Writer(s): Amit Trivedi, Anvita Dutt Guptan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link