Hunkaar - The Anthem of Karseva

मंदिर था
राम का
काफ़िर के
काम का
बाबर ने
कह डाला
ढाँचा
हराम का
प्रतिमा को
गाड़कर
शिवलिंग
उखाड़कर
चल दिया
बाबर फिर
सीने को
तानकर
गुम्बद में
सिमटी
मीनारों में
लिपटी है
उजड़ी सी
दिखती है
मूरत सभी
(मूरत सभी)
(मूरत सभी)
अतीतो से
बाबर के
किस्से
मिटायेंगे
मंदिर जहां पर था
वहीं पर बनायेगे
मथुरा कान्हा की
और काशी भी लाएंगे
मंदिर जहां था
वहीं पे बनायेगे
हर
हर
महादेव ।।
शिव
शम्भू
और
ढांचे के
टूटने का
न मुझे कोई
खेद है
न कोई पश्यताप है
ना कोई
प्रायश्चित है
मैं कहता हूँ
6 दिसम्बर 1992
की घटना
राष्ट्रीय गर्व
का विषय है
(हर हर महादेव)
बिगड़ी है
मंदिर की
सूरत यहां
गुम्बद के
नीचे है
मूरत यहां
हरियाली
कैसे हो
भगवा के बिन
जब चंदा ने
ढक डाला
सूरज यहां
मज़हब की छाया है
मज़हब की माया है
गुम्बद के नीचे क्यों
मंदिर छुपाया है
रण है ये
शुद्धिकरण भी तो बाकी है
घबराओ न ये तो
पहली ही झांकी है
पहली ही झांकी है
मथुरा कान्हा की और
काशी भी बाकी है
घबराओ न ये तो
पहली ही झांकी है
पहली ही झांकी है
हर हर महादेव ।।
शिव
शम्भू



Credits
Writer(s): Milind Panwar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link