Desh Pehle (From "Main Atal Hoon")

आज दिल पे हाथ रख के
ये कसम लें हम सभी
ना झुकेगा देश अपना
ना झुकेंगे हम कभी

आज दिल पे हाथ रख के
ये कसम लें हम सभी
ना झुकेगा देश अपना
ना झुकेंगे हम कभी
ज़िंदगी का क्या किया जो सर उठा के मर ना पाया
हो गया वो ख़ून पानी जो वतन पे ना बहाया
चल लहूँ से लिख दे ख़ाख पे

ए भारत माँ तेरी माटी, तेरा देश पहलें
दुनिया के सारे सुख पीछे हैं, मेरा देश पहले
हैं तिरंगा, शान अपनी
देंगे इस पे, जान अपनी
जनगणमन-अधिनायक जय हे
तेरा संदेश पहले
दुनिया के सारे सुख पीछें हैं, मेरा देश पहले

तू धरती हैं तो ढोल जा
आवाज़ हैं तों बोल जा
तू जिस्म हैं तों फड़-फड़ा
और ख़ून हैं तों खौल जा
ओं शेरा आज दाहाड़ दें
अंबर पे तिरंगा गाड़ दें
माँ के हैं दूध की तुझें क़सम
मर जा या फिर मार दें
मर जा या फिर मार दें
आज़ादी से जिया गंगा में राख़ बन कें बह लें
दुनिया के सारे सुख पीछें हैं, मेरा देश पहले
हैं तिरंगा, शान अपनी
देंगे इस पे, जान अपनी
जनगणमन-अधिनायक जय हे
तेरा संदेश पहले
दुनिया के सारे सुख पीछें हैं, मेरा देश पहले



Credits
Writer(s): Manoj Muntashir, Payal Dev
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link