ai khuda

ऐ ख़ुदा तू ये बता
हुई है क्या हमसे खता
है ख़फ़ा तू क्यों बता
है ख़फ़ा तू क्यों बता

ऐ ख़ुदा तू ये बता
हुई है क्या हमसे खता
है ख़फ़ा तू क्यों बता
है ख़फ़ा तू क्यों बता
क्यूँ मेरी तू ज़िन्दगी को
कर रहा है यूँ तबाह

ऐ ख़ुदा तू ये बता
ऐ ख़ुदा तू ये बता
हाँ क्यों ख़फ़ा है क्यों ख़फ़ा
किन गुनाहों की सज़ा
तू दे रहा है बेवजह
ऐ ख़ुदा तू ये बता
ऐ ख़ुदा तू ये बता
है वजह क्या वजह
है वजह क्या वजह
ऐ ख़ुदा ये बता
है ख़फ़ा क्यों ख़फ़ा

बेगुनाही को मेरी
क़ैसे करूँ साबित बता
हाँ तू बता तू बता
बेगुनाही को मेरी
क़ैसे करूँ साबित बता
ऐ ख़ुदा ऐ ख़ुदा
ऐ ख़ुदा ऐ ख़ुदा
है पता तुझे ऐ ख़ुदा
है पता तुझे ऐ ख़ुदा
है ख़ता किसकी
ये है ख़ता किसकी खता
फिर बता तू ऐ ख़ुदा
तू दे रहा है क्यों सजा
यूँ मुझे तू बेवजह

ऐ ख़ुदा ऐ ख़ुदा
ऐ ख़ुदा ऐ ख़ुदा
है गुनाह किसने किया
कौन है यहाँ बेगुनाह
तू बता दे ऐ ख़ुदा
तू बता दे ऐ ख़ुदा

लिखने लगूँ जो मैं हर ख़ता तेरी
लोग इबादत ना छोड़ दें ऐ ख़ुदा तेरी



Credits
Writer(s): Fanindra Bhardwaj
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link