Bhagwaan
Sez on the Beat, boy
एक था time, मैं छोटी-मोटी करता था rhyme
मेरा सपना था rap का, और करता पढ़ाई
Was a good boy, मेरी आँखों में थी shine
Face पे थी smile, लड़का था kind, uh
मैं और मेरा दोस्त साथ जाते थे school
पापा छोड़ने भी Chetak पे, it was cool
मंगलवार को chicken वाली करते ना भूल
भगवान का शुकर, after all it was good
Exam वाला board, भगवान का शिखर
आस्था थी पूरी, जाता मैं प्रसाद था लेकर
ऊपर वाले पे भरोसा, कुछ ग़लत नहीं होगा
उसका नाम लेके कुछ भी कर जाने का जिगर
उसके नाम का दिलासा, उसके नाम से था प्यार
मैं मानता था, उसी ने बनाया संसार
आँखों में थे सपने, लड़के थे १६ के
मैं लड़ा उससे, जिसने कभी मुझे ये बोला कि
दुनिया में भगवान नहीं है (नहीं)
है तो उसे परवाह नहीं (नहीं)
यहाँ पे भगवान नहीं है (नहीं)
है तो उसे परवाह नहीं
Agе २१, चला life का पता
मैंने छोड़ा अपना course, था मैं job पे लगा
Call center, passion, life हुई hard
तब भी ना भरोसा भगवान से उठा
पैसा कमा रह था मैं, पर मेरा passion था pure
Dehradun छोड़ा, निकला दिल्ली की ओर, uh
रास्ते में था Himanshu का call
पता चला मुझे, नहीं रहा मेरा दोस्त
Lost my best friend, आँखें नम बहुत
भगवान से पूछा कि "क्यूँ करा ये?"
और आवाज़ नहीं आई, ना कोई जवाब
उसकी मय्यत पे नहीं गया मैं 'cause I was in shock
भगवान पे doubt आया, पूछा, "क्यूँ ये करा?"
मेरा भाई था वो, माना, नहीं था सगा
सच बोलूँ तो नहीं मुझे आज भी यक़ीन
वो था swimming coach तो कैसे डूब के मरा?
मैं काफ़ी रोया, although men don't cry
लेके काफ़ी सवाल, आगे बढ़ने का try
31'st, New Year, मेरा काम से था off
उस रात जो भी हुआ, उसका आज तक है ख़ौफ़
Dad के number से call पर पापा नहीं बोले
अजनबी थी आवाज़ जो सुना, लागा रोने
माँ का चेहरा है याद, साथ लिया, बस भागा
यक़ीन नहीं अस्पताल में
It was a dead body, it was my dad's body
मैंने सोचा उठें, बस एक बार बोलें
उस दिन माँगा भगवान से हाथ खोल कर
उससे कुछ नहीं मिला, फिर भी लोग यही बोलें कि
"जो भी होता, हाेता अच्छे के लिए"
लेकिन बाप खोना कैस अच्छा, बच्चे के लिए?
तब से कोई पूजा-पाठ नहीं माना, मैंने ठाना
पहले दोस्त, फिर बाप, मैंने उस रात जाना कि
दुनिया में भगवान नहीं है (नहीं)
है तो उसे परवाह नहीं (नहीं)
यहाँ पे भगवान नहीं है (नहीं)
है तो उसे परवाह नहीं
लगा rap करने, पैसा बनाया from passion
गानों में निकाला अपना pain, aggression
जो केरते relate, वो बोलें, "young legend"
Got hard earned money, but harder lessons
पैसा भी कमाया और कमाए काफ़ी दोस्त
सब साथ bread तोड़े, मेरे नाम की यहाँ toast
Show पे K-A-R-M-A, चिल्लाए मेरा नाम
लोग मारते हैं chants, मेरे काम का है शोर
Back to back-to-back hits and back to back takes
सब fuel में बदला, मिली जितनी भी hate
जिन्हें TV पे सुना, या तो साथ या ख़िलाफ़
Thanks to my stars, Karma, one of the greats
I feel ऊपर बैठे हैं, जो रखते ख़याल
मेरे दोस्त, मेरे दादा और मेरे father साहब
They made this sure कि aim ना चुके
तो तुम ही दो जवाब, कैसे मान लूँ मैं ये कि
दुनिया में भगवान नहीं है (नहीं)
है तो उसे परवाह नहीं (नहीं)
यहाँ पे भगवान नहीं है (नहीं)
है तो उसे परवाह नहीं
(नहीं-नहीं)
(नहीं-नहीं)
(नहीं-नहीं)
(नहीं-नहीं)
(नहीं-नहीं)
(नहीं-नहीं)
(नहीं)
एक था time, मैं छोटी-मोटी करता था rhyme
मेरा सपना था rap का, और करता पढ़ाई
Was a good boy, मेरी आँखों में थी shine
Face पे थी smile, लड़का था kind, uh
मैं और मेरा दोस्त साथ जाते थे school
पापा छोड़ने भी Chetak पे, it was cool
मंगलवार को chicken वाली करते ना भूल
भगवान का शुकर, after all it was good
Exam वाला board, भगवान का शिखर
आस्था थी पूरी, जाता मैं प्रसाद था लेकर
ऊपर वाले पे भरोसा, कुछ ग़लत नहीं होगा
उसका नाम लेके कुछ भी कर जाने का जिगर
उसके नाम का दिलासा, उसके नाम से था प्यार
मैं मानता था, उसी ने बनाया संसार
आँखों में थे सपने, लड़के थे १६ के
मैं लड़ा उससे, जिसने कभी मुझे ये बोला कि
दुनिया में भगवान नहीं है (नहीं)
है तो उसे परवाह नहीं (नहीं)
यहाँ पे भगवान नहीं है (नहीं)
है तो उसे परवाह नहीं
Agе २१, चला life का पता
मैंने छोड़ा अपना course, था मैं job पे लगा
Call center, passion, life हुई hard
तब भी ना भरोसा भगवान से उठा
पैसा कमा रह था मैं, पर मेरा passion था pure
Dehradun छोड़ा, निकला दिल्ली की ओर, uh
रास्ते में था Himanshu का call
पता चला मुझे, नहीं रहा मेरा दोस्त
Lost my best friend, आँखें नम बहुत
भगवान से पूछा कि "क्यूँ करा ये?"
और आवाज़ नहीं आई, ना कोई जवाब
उसकी मय्यत पे नहीं गया मैं 'cause I was in shock
भगवान पे doubt आया, पूछा, "क्यूँ ये करा?"
मेरा भाई था वो, माना, नहीं था सगा
सच बोलूँ तो नहीं मुझे आज भी यक़ीन
वो था swimming coach तो कैसे डूब के मरा?
मैं काफ़ी रोया, although men don't cry
लेके काफ़ी सवाल, आगे बढ़ने का try
31'st, New Year, मेरा काम से था off
उस रात जो भी हुआ, उसका आज तक है ख़ौफ़
Dad के number से call पर पापा नहीं बोले
अजनबी थी आवाज़ जो सुना, लागा रोने
माँ का चेहरा है याद, साथ लिया, बस भागा
यक़ीन नहीं अस्पताल में
It was a dead body, it was my dad's body
मैंने सोचा उठें, बस एक बार बोलें
उस दिन माँगा भगवान से हाथ खोल कर
उससे कुछ नहीं मिला, फिर भी लोग यही बोलें कि
"जो भी होता, हाेता अच्छे के लिए"
लेकिन बाप खोना कैस अच्छा, बच्चे के लिए?
तब से कोई पूजा-पाठ नहीं माना, मैंने ठाना
पहले दोस्त, फिर बाप, मैंने उस रात जाना कि
दुनिया में भगवान नहीं है (नहीं)
है तो उसे परवाह नहीं (नहीं)
यहाँ पे भगवान नहीं है (नहीं)
है तो उसे परवाह नहीं
लगा rap करने, पैसा बनाया from passion
गानों में निकाला अपना pain, aggression
जो केरते relate, वो बोलें, "young legend"
Got hard earned money, but harder lessons
पैसा भी कमाया और कमाए काफ़ी दोस्त
सब साथ bread तोड़े, मेरे नाम की यहाँ toast
Show पे K-A-R-M-A, चिल्लाए मेरा नाम
लोग मारते हैं chants, मेरे काम का है शोर
Back to back-to-back hits and back to back takes
सब fuel में बदला, मिली जितनी भी hate
जिन्हें TV पे सुना, या तो साथ या ख़िलाफ़
Thanks to my stars, Karma, one of the greats
I feel ऊपर बैठे हैं, जो रखते ख़याल
मेरे दोस्त, मेरे दादा और मेरे father साहब
They made this sure कि aim ना चुके
तो तुम ही दो जवाब, कैसे मान लूँ मैं ये कि
दुनिया में भगवान नहीं है (नहीं)
है तो उसे परवाह नहीं (नहीं)
यहाँ पे भगवान नहीं है (नहीं)
है तो उसे परवाह नहीं
(नहीं-नहीं)
(नहीं-नहीं)
(नहीं-नहीं)
(नहीं-नहीं)
(नहीं-नहीं)
(नहीं-नहीं)
(नहीं)
Credits
Writer(s): Sajeel Kapoor, Vivek Arora
Lyrics powered by www.musixmatch.com
Link
© 2025 All rights reserved. Rockol.com S.r.l. Website image policy
Rockol
- Rockol only uses images and photos made available for promotional purposes (“for press use”) by record companies, artist managements and p.r. agencies.
- Said images are used to exert a right to report and a finality of the criticism, in a degraded mode compliant to copyright laws, and exclusively inclosed in our own informative content.
- Only non-exclusive images addressed to newspaper use and, in general, copyright-free are accepted.
- Live photos are published when licensed by photographers whose copyright is quoted.
- Rockol is available to pay the right holder a fair fee should a published image’s author be unknown at the time of publishing.
Feedback
Please immediately report the presence of images possibly not compliant with the above cases so as to quickly verify an improper use: where confirmed, we would immediately proceed to their removal.