Latka

नज़रें रुकें जो मुझपे, हो जाए वो दीवाना
पाने की कोशिश में है पीछे सारा ज़माना
गुज़रूँ यहाँ से जो मैं, हो जाए ना हंगामा
आशिक़ हैं सारे मेरे, करते रहें बहाना

छोड़ देंगे, छोड़ देंगे हम (oh-oh-oh)
हँस के यूँ छोड़ देंगे हम (oh-oh-oh)
धिन-तक, धिन-तक-धिन (oh-oh-oh)
नचा के दिखा देंगे हम

लटका दिखा दिया हमने
झटका लगा है क्यूँ तुमको?
तड़ा, ओ, तुमको तड़ा

अटका के चल दिए हम जो
खटका हुआ है क्यूँ तुमको?
तड़ा, ओ, तुमको तड़ा
ओ, तुमको तड़ा

Hey, Señorita
ਤੇਰੀ ਕਿਤਨੀ ਕਰਾਂ ਮੈਂ ਤਾਰੀਫਾਂ
सुन, Moñita
ऐसे दूर ना जा, क़रीब आ

मैं तो दीवाना तेरा (ay, ay)
सुन ले फ़साना मेरे (ay, ay)
तेरे लिए मैंने छोड़ा है सबको
यूँ तू ना दिल को दुखा

तोड़ देंगे, तोड़ देंगे हम (oh-oh-oh)
जो हैं ये तेरे भरम (oh-oh-oh)
Rule करें जग सारा
हम ही करें हैं run, run, run, run

लटका दिखा दिया तूने
झटका लगा है यूँ दिल को
तड़ा, ओ, तुमको तड़ा

मटका के चल दिया तू जो
अटका हुआ है दिल ये तो
तड़ा, ओ, तुमको तड़ा
ओ, तुमको तड़ा

"करती हूँ ग़ुरूर"
तुझको मैं ये दूँ बता
दीवाने, दूर जा ना
मुझको तू यूँ सता

मैं वो आतिश जो जला दूँ
बेख़याली का समाँ हूँ
जो ना उतरे वो नशा हूँ
मैं वो राज़ एक गहरा हूँ

जो मिटा दे वो बला हूँ
मैं तो सबकी तमन्ना हूँ
तेरी नींदें उड़ा दूँ
तेरी शामें सजा दूँ

लटका दिखा दिया तूने
झटका लगा है यूँ दिल को
तड़ा, ओ, तुमको तड़ा

मटका के चल दिया तू जो
अटका हुआ है दिल ये तो
तड़ा, ओ, तुमको तड़ा

लटका दिखा दिया हमने
झटका लगा है क्यूँ तुमको?
तड़ा, ओ, तुमको तड़ा

मटका के चल दिए हम जो
खटका हुआ है क्यूँ तुमको?
तड़ा, ओ, तुमको तड़ा
ओ, तुमको तड़ा



Credits
Writer(s): P.k. Mishra, Rahman A. R., The Real Emotions, Ubaid Taj
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link