Shree Ram Ghar Aaye

(श्री राम, श्री राम, श्री राम, श्री राम)
(श्री राम, श्री राम, श्री राम, श्री राम)

अवध पधारो, अवधपति अब, रघुविर राम हमारे
राम-राज का शंख बजा है अब फिर सरयू किनारे
सियावर रामचन्द्र की; (जय)

आज जशन मनाओ सारी दुनिया में
मेरे राम प्रभु जी घर आए
(मेरे राम प्रभु जी घर आए)

आज फूल बिछाओ सारी बगिया की
अयोध्या में उत्सव छाए
(अयोध्या में उत्सव छाए)

आज जशन मनाओ सारी दुनिया में
मेरे राम प्रभु जी घर आए
(मेरे राम प्रभु जी घर आए)

हो, चंचल चितवन का ये धागा राम नाम से जोड़ा है
(...राम नाम से जोड़ा है)
पावन धरती अवधपुरी से आया सबको न्योता है
(...आया सबको न्योता है)

हो, वारी-वारी जाऊँ मैं, दशरथ के लाल
हनुमंत के स्वामी घर आए
(हनुमंत के स्वामी घर आए)

आज जशन मनाओ सारी दुनिया में
मेरे राम प्रभु जी घर आए
(मेरे राम प्रभु जी घर आए)
मेरे रामलला जी घर आए

(श्री राम, श्री राम, श्री राम, श्री राम)

राम-दरस को देख, अवध की विह्वल अँखियाँ बरसी हैं
(...विह्वल अँखियाँ बरसी हैं)
धुन चली है राजाराम की, घर-घर ज्योति जलती है
(...घर-घर ज्योति जलती है)

वनवास से आज पधारे राम
अयोध्या में उत्सव आयो
(अयोध्या में उत्सव आयो)

आज जशन मनाओ पूरी दुनिया में
मेरे रामलला जी घर आए
(मेरे रामलला जी घर आए)
मेरे राम प्रभु जी घर आए)

(श्री राम, श्री राम, श्री राम, श्री राम)

हो, भगवा ओढ़े राम चले हैं, सीता मैया साथ चले
(...सीता मैया साथ चले)
लक्ष्मण जी को भायो भगवो, अवध सबको प्यारो है
(...अवध सबको प्यारो है)

हो गया नगर अब फिर से निहाल
जगत के राजा घर आए
(जगत के राजा घर आए)

आज जशन मनाओ सारी दुनिया में
मेरे राम प्रभु जी घर आए
(मेरे राम प्रभु जी घर आए)
मेरे रामलला जी घर आए

(राम-राम, जय राजाराम, राम-राम, जय सीता-राम)
(राम-राम, जय राजाराम, राम-राम, जय सीता-राम)

हो, धर्म सनातन के भगवान, श्री रघुविर का अवसर है
(...श्री रघुविर का अवसर है)
घर-घर भगवा लहराया, प्रभु राम का तिलक है
(...प्रभु राम का तिलक है)

मर्यादा पुरुषोत्तम मेरे राम
दशरथ नंदन आज घर आए
(दशरथ नंदन आज घर आए)

आज जशन मनाओ सारी दुनिया में
मेरे राम प्रभु जी घर आए
(मेरे राम प्रभु जी घर आए)
मेरे राम प्रभु जी घर आए

(श्री राम, श्री राम, श्री राम, श्री राम)

हो, आज खुशी से छलक उठा है हर एक मन का कोना
(...हर एक मन का कोना)
चरण राम के छूके अवध की मिट्टी बन गई सोना
(...मिट्टी बन गई सोना)

अब सजेगा फिर खाली दरबार
हम हिंदुओं के प्राण आए
(हम हिंदुओं के प्राण आए)

आज जशन मनाओ सारी दुनिया में
मेरे राम प्रभु जी घर आए
(मेरे राम प्रभु जी घर आए)
मेरे राम प्रभु जी घर आए

(राम-राम, जय राजाराम, राम-राम, जय सीता-राम)
(राम-राम, जय राजाराम, राम-राम, जय सीता-राम)
(राम-राम, जय राजाराम, राम-राम, जय सीता-राम)
(राम-राम, जय राजाराम, राम-राम, जय सीता-राम)



Credits
Writer(s): Maulik Mehta
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link