Qissonmein (From "Salaar Cease Fire - Hindi")

क़िस्सों में हमने सुनी है दानव होता
हिंसा के बीजों को राक्षस बोता
उसके विनाश है तू फिर है नायक आता
लेकिन वो भी वैसा ख़ुद हो जाता

उस नीच का अंत कर के वो वैसे ही तन जाए
क्रोध-अग्नि में ख़ुद जलकर दानव ही बन जाए

जो ज़ोर से धर्म करते हैं
वो शोर के बिना डरते हैं
पर शांति-अमन है बलशाली
एकता की लौ से मिटी अँधियारी

तेरा क्रोश, तेरा दोष है
जंग जीत कभी मुस्कुराके तू
दुश्मन भी साथी बनें

तू ऐसे कर अच्छाइयाँ, तेरा नाम चढ़े ऊँचाइयाँ
तू कर्मों की परछाइयाँ, ना मिटा सके सच्चाइयाँ

कर के झगड़े जो प्रतिशोध में जो जला
उसके दुख का कोई अंत ना हो भला

नित मन धैर्य स्थापना, करुणा मन में जगाना
आत्मशांति सजाना, ना डरना
सुख और दुख का ये सिला, वक्त का लेखा ना टला
अंत भला तो हो भला, याद रखना

तेरा क्रोश, तेरा दोष है
जंग जीत कभी मुस्कुराके तू
दुश्मन भी साथी बनें

तू ऐसे कर अच्छाइयाँ, तेरा नाम चढ़े ऊँचाइयाँ
तू कर्मों की परछाइयाँ, ना मिटा सके सच्चाइयाँ



Credits
Writer(s): Ravi Basrur, Riya Mukherjee
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link