Hindu Tan-Man - From "Main Atal Hoon"

हिंदू तन-मन, हिंदू जीवन
रग-रग हिंदू मेरा परिचय
हिंदू तन-मन, हिंदू जीवन
रग-रग हिंदू मेरा परिचय

मैं शंकर का वो क्रोधानल
कर सकता जगती क्षार-क्षार
डमरू की वो प्रलय ध्वनि हूँ
जिसमें नचता भीषण संहार

हिंदू तन-मन, हिंदू जीवन
रग-रग हिंदू मेरा परिचय
हिंदू तन-मन, हिंदू जीवन
रग-रग हिंदू मेरा परिचय

हिंदू, हिंदू, हिंदू मेरा परिचय

हो रणाचंडी की अतृप्त प्यास
मैं दुर्गा का उन्मत हास
मैं यम की प्रलयंकर पुकार (मैं यम की प्रलयंकर पुकार)
जलते मरघट का धुआंधार (जलते मरघट का धुआंधार)

मैं यम की प्रलयंकर पुकार
जलते मरघट का धुआंधार
फिर अंतरीम की ज्वाला से
जगती में आग लगा दूँ मैं
यदि धड़क उठे जल-थल अंबर
जड़-चेतन तो कैसा विस्मय

हिंदू तन-मन, हिंदू जीवन
रग-रग हिंदू मेरा परिचय
हिंदू तन-मन, हिंदू जीवन
रग-रग हिंदू मेरा परिचय

हिंदू, हिंदू, हिंदू मेरा परिचय
हिंदू, हिंदू, हिंदू मेरा परिचय
हिंदू



Credits
Writer(s): Amitraj, Shri Vajpyaee
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link