Har Jagah Tu - From "Doctor G"

चेहरे में तेरे लाख बातें हैं
सुन ले नज़र से, हम बताते हैं

सामने तू जो आ जाए
तो धड़कन नहीं सँभलती है

हर जगह तू मुझे दिखे, मेरी क्या ग़लती है?
करूँ क्या, यार, इस इश्क़ में दिल पे ना चलती है
हर जगह तू मुझे दिखे, मेरी क्या ग़लती है?
करूँ क्या, यार, इस इश्क़ में दिल पे ना चलती है

Mmm, जीने की मैं जो वजह ढूँढता था
रहने की जिसमें जगह ढूँढता था
तू ही तो है, वो तू ही तो है

ओ, सपनों में जिसकी अदा देखता था
सितारों पे जिसकी दुआ भेजता था
तू ही तो है, वो तू ही तो है

तू दूर ज़रा सा हो जाए
तो जान मेरी निकलती है

हर जगह तू मुझे दिखे, मेरी क्या ग़लती है?
करूँ क्या, यार, इस इश्क़ में दिल पे ना चलती है
हर जगह तू मुझे दिखे, मेरी क्या ग़लती है?
करूँ क्या, यार, इस इश्क़ में दिल पे ना चलती है



Credits
Writer(s): Allen Sebastian, Sridevi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link