Kasa Ha Majha Saajna (From "Lagna Pahave Karun")

समजेना काही कि उमजेना काही
थांब ना जरा तू सजणा
छोड़ तनहाई, इस दिल की दुहाई
ऐक ना जरा तू सजणा

हाँ, समजेना काही कि उमजेना काही
थांब ना जरा तू सजणा
छोड़ तनहाई, इस दिल की दुहाई
ऐक ना जरा तू सजणा

आयी बन-ठन के रे मैं तो तेरी ही गली
मेरी प्यार की गठरिया तू कर दे खुली
आयी बन-ठन के रे मैं तो तेरी ही गली
मेरी प्यार की गठरिया तू कर दे खुली

गं बाई-बाई
कसा हा माझा सजणा, हाए
कसा हा माझा सजणा
कसा हा माझा सजणा, हाए
कसा हा माझा सजणा

तुम बिन रात अधूरी, सारी बात अधूरी
सूखी-सूखी सी लगे है बरसात भी
पलकें मूँदे-मूँदे, बरसे बूँदें-बूँदें
भीगे लमहें भी, हाथों में तेरा भी

तुम बिन रात अधूरी, सारी बात अधूरी
सूखी-सूखी सी लगे है बरसात भी
पलकें मूँदे-मूँदे, बरसे बूँदें-बूँदें
भीगे लमहें भी, हाथों में तेरा भी

आया जोश का तूफ़ान, हिले होश का मकान
बने ऐसी ननद और पूरे करूँ अरमान
आया जोश का तूफ़ान, हिले होश का मकान
बने ऐसी ननद और पूरे करूँ अरमान

गं बाई-बाई
कसा हा माझा सजणा, हाए
कसा हा माझा सजणा
कसा हा माझा सजणा, हाए
कसा हा माझा सजणा

अब तो मान ले सैयाँ, आजा थाम ले बैयाँ
तेरे संग-संग ही चलूँ दिन-रात मैं
तेरे नाम का कजरा, महके बालों में गजरा
तेरी बाहों में सुलगे मेरे अरमान रे

हाँ, अब तो मान ले सैयाँ, आजा थाम ले बैयाँ
तेरे संग-संग ही चलूँ दिन-रात मैं
तेरे नाम का कजरा, महके बालों में गजरा
तेरी बाहों में सुलगे मेरे अरमान रे

आयी सज-धज के रे मैं तो तेरी ही गली
मेरी प्यार की गठरिया तू कर दे खुली
आयी सज-धज के रे मैं तो तेरी ही गली
मेरी प्यार की गठरिया तू कर दे खुली

गं बाई-बाई
कसा हा माझा सजणा, हाए
कसा हा माझा सजणा
कसा हा माझा सजणा, हाए
कसा हा माझा सजणा



Credits
Writer(s): Kshitij Patwardhan, Ajay Naik
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link