Laapata

तेरी आँखों में हम डूबे, डूबेंगे हम बिना कूदे
मैं ठहरा लापता
तन्हाई में हम झूमें, तस्वीरें तेरी चूमें
क्या कहना, ना पता

तेरी आँखों में हम डूबे, डूबेंगे हम बिना कूदे
मैं ठहरा लापता
हैं दिन मेरे अधूरे, गलियाँ तेरी घूमें
पर तेरा ना पता

कहाँ गई मेरी रातें जो यादों में तेरी बिता दी, क्या लोटा सकेगी तू वो?
क्यों ज़ख़्मों पे मरहम मैं तेरे ही हाथों से चाहूँ, क्या पहुँचा सकेगी तू वो?
दिल मेरा प्यासा, तू पानी पिला दे, है सूखा गला मेरा, अब तो दे छोड़
अरसों से जो मैंने खोजा था, तुझमें मिला, पर तू ही नहीं तो है शोक

हैं रातें वीरान, ना तारे दिखे
तू और तेरी यादें बस चीरे मुझे
है दिल ये नाराज़, राज़ी ना ज़हन
अश्कों की बारिश और भीगा हूँ मैं

रिश्ते बने, वो टूट के चूर
लम्हें बने, वो भूलते तुम
कौन हूँ मैं? क्या मेरा क़सूर?

तेरी आँखों में हम डूबे, डूबेंगे हम बिना कूदे
मैं ठहरा लापता
तन्हाई में हम झूमें, तस्वीरें तेरी चूमें
क्या कहना, ना पता

तेरी आँखों में हम डूबे, डूबेंगे हम बिना कूदे
मैं ठहरा लापता
हैं दिन मेरे अधूरे, गलियाँ तेरी घूमें
पर तेरा ना पता

घूमा तेरी गलियों में, ढूँढूँ तेरी परछाइयाँ
मैं करूँ कैसे ज़ाया जो दिल में दबाया
इन आँखों से बहाया जो तूने ना कमाया
हर-दम तेरी कमी को है सबसे छुपाया

पर नहीं दूर होती, नमी आँखों में बड़ी
यादें तेरी गूँज रही, इन दीवारों में गढ़ी
मैंने कहा, "क्या कमी तुझे मुझमें लगी?"
वो मुझे कहती कि "वक़्त और दिल की कमी"

कैसी ये तिश्नगी, बहकी ये दिल्लगी
शामें मेरी बनी, तेरी आँखों में ही
बातों-बातों में ही, लाखों आँखों ने देख लिया
मेरे दिल में जो था ही नहीं

तेरे दिल में थी आग, उसमें राख हुए ख़ूब
गए डूब, तेरे नए रूप ना-मंज़ूर
सब छूटे, हम क्यूँ थे? तू हमको क्या लूटे?
बस लंबे एक अरसे से

तेरी आँखों में हम डूबे, डूबेंगे हम बिना कूदे
मैं ठहरा लापता (मैं लापता, हाँ)
तन्हाई में हम झूमें, तस्वीरें तेरी चूमें
क्या कहना, ना पता (ना पता, हाँ)

तेरी आँखों में हम डूबे, डूबेंगे हम बिना कूदे
मैं ठहरा लापता (मैं लापता, हाँ)
तन्हाई में हम झूमें, तस्वीरें तेरी चूमें
क्या कहना, ना पता (ना पता, हाँ)

तेरी आँखों में हम डूबे, डूबेंगे हम बिना कूदे
मैं ठहरा लापता (मैं लापता, हाँ)
हैं दिन मेरे अधूरे, गलियाँ तेरी घूमें
पर तेरा ना पता

(यहीं बर्बाद हुए) यहीं बर्बाद हुए
(तुझे हम चाहते) यहीं बर्बाद हुए
(यहीं बर्बाद हुए) यहीं बर्बाद हुए
(लापता) यहीं बर्बाद हुए

(यहीं बर्बाद हुए) यहीं बर्बाद हुए
(तुझे हम चाहते) यहीं बर्बाद हुए
(यहीं बर्बाद हुए) यहीं बर्बाद हुए
(तुझे हम चाहते) यहीं बर्बाद हुए (ओ)

(यहीं बर्बाद हुए) यहीं बर्बाद हुए
(तुझे हम चाहते) यहीं बर्बाद हुए
(यहीं बर्बाद हुए) यहीं बर्बाद हुए
(लापता) यहीं बर्बाद हुए

(यहीं बर्बाद हुए) यहीं बर्बाद हुए
(तुझे हम चाहते) यहीं बर्बाद हुए
(यहीं बर्बाद हुए) यहीं बर्बाद हुए
(तुझे हम चाहते) यहीं बर्बाद हुए



Credits
Writer(s): Maharshi Jani, Akshay Poojary, Maanuni Desai
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link