Jana Nahi Tha

गया दूर तुझ से क्यों
जाना मुझे जाना नही था
जाना मुझे जाना नही था
इरारदा मेरा ये तो नही था
के मैं रुला दूं तुझे
मैं खुद को ही भूल जाऊं
जो मैं भुला दूं तुझे
मैं प्यार तुझे कितना करूं
ये तो मैने जाना नहीं था
ये तो मैने जाना नहीं था
तुझ से बढ़ कर कुछ भी
मैने यहां माना नही था
मैंने यहां माना नही था
खुदा से तेरे सिवा
मैंने कुछ मांगा नहीं था
मैंने कुछ मांगा नहीं था

तुझे मैं
याद करूं या
भूल जाऊं
मुझे याद नही रहता
उसे तुम
दिल में अपने रखते हो
जो साथ नही रहता
तुम्हे तो
परवा उसकी है जो
पूरी बात नही कहता

तुझे मैं
याद करूं या
भूल जाऊं?
मुझे याद नही रहता
उसे तुम
दिल में अपने रखते हो
जो साथ नही रहता
तुम्हे तो
परवा उसकी है जो
पूरी बात नही कहता



Credits
Writer(s): Illsahill
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link