Khoobsurat Ada

बहुत ख़ूबसूरत अदा है तुम्हारी
तुम बन चुकी हो अब चाहत हमारी
हम नहीं चाहते हैं दुनिया की ख़ुशियाँ
तुम अगर बनोगी दुल्हनिया हमारी

बहुत ख़ूबसूरत अदा है तुम्हारी
तुम बन चुकी हो अब चाहत हमारी
हम नहीं चाहते हैं दुनिया की ख़ुशियाँ
तुम अगर बनोगी दुल्हनिया हमारी
मेरी आवाज़ तू है, मेरी हर साँस तू है
मुझे हर पल यही लगता रहे, मेरे ही पास तू है
मेरे जज़्बात तू है, मेरी काएनात तू है
कटे ना एक पल भी तुझ बिन, मेरी दिन-रात तू है

दिल के दर्पणों में है सूरत तुम्हारी
तुम्हारी फ़िज़ा से फ़िज़ा है हमारी
हम तो चाहते हैं तेरे चेहरे पे ख़ुशियाँ
हम प्यासे, तू बन जा नदिया हमारी

बहुत ख़ूबसूरत अदा है तुम्हारी
तुम बन चुकी हो अब चाहत हमारी
हम नहीं चाहते हैं दुनिया की ख़ुशियाँ
तुम अगर बनोगी दुल्हनिया हमारी
मेरा जहान तू है, मेरी दिल-जान तू है
हर जनम हम-तुम संग जिएँ, मेरा अरमान तू है
मेरी हर आस तू है, मेरा एहसास तू है
ना चाहूँ मैं कुछ तेरे सिवा जो मेरे पास तू है

हम हैं दीवाने, तू दीवानी हमारी
हम तेरे राजा, तू रानी हमारी
प्रेम के बिना ये सारी दुनिया है फीकी
नीली-नीली सुंदर सी आँखें तुम्हारी

बहुत ख़ूबसूरत अदा है तुम्हारी
तुम बन चुकी हो अब चाहत हमारी
हम नहीं चाहते हैं दुनिया की ख़ुशियाँ
तुम अगर बनोगी दुल्हनिया हमारी



Credits
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link