Mere Bhagwan Ayenge

मंगल भवन अमंगल हारी
द्रवहु सु दशरथ अजिर बिहारी

(जय श्री राम!)

अवध में दीप जलाओ रे
पग-पग पुष्प बिछाओ रे

मेरे श्री राम आएँगे, मेरे श्री राम आएँगे
(मेरे श्री राम आएँगे, मेरे श्री राम आएँगे)

संग सिया, लखन को लाएँगे, श्री राम आएँगे
(अवध में दीप जलाओ रे, प्रभु श्री राम आएँगे)
पग-पग पुष्प बिछाओ रे, श्री राम आएँगे
(अवध में दीप जलाओ रे, प्रभु श्री राम आएँगे)
पावन चरणों के दर्शन को (व्याकुल हैं वर्षों से नैना)
खबर जब से मिली है आगमन की (उड़े हर सिद्ध वन के मैना)

तो उठाइए दोनों हाथ, और मेरे साथ बोलिए
(जय श्री राम!)

रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीता-राम
(रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीता-राम)

मेरे श्री राम आएँगे, मेरे श्री राम आएँगे
(मेरे श्री राम आएँगे, मेरे श्री राम आएँगे)

मंगल गीत गाओ रे, मेरे भगवान आएँगे
(अवध में दीप जलाओ रे, प्रभु श्री राम आएँगे)
हो, पग-पग पुष्प बिछाओ रे, श्री राम आएँगे
(अवध में दीप जलाओ रे, प्रभु श्री राम आएँगे)

राज तिलक की करो तैयारी (आ रहे हैं भगवाधारी)
एक ही नारा, एक ही नाम (जय श्री राम, जय श्री राम)
राज तिलक की करो तैयारी (आ रहे हैं भगवाधारी)
एक ही नारा, एक ही नाम (जय श्री राम, जय श्री राम)

धरा पर जग में जाहिर जिनकी (दया दिन-रात बरसती)
कृपा हो जाए तो लग जाए (पार जीवन की ये कश्ती)

तो उठाइए दोनों हाथ, और मेरे साथ बोलिए
(जय श्री राम!)

श्री राम के बिन संसार कहाँ, श्री राम के बिन वो प्यार कहाँ
(श्री राम के बिन संसार कहाँ, श्री राम के बिन वो प्यार कहाँ)

मेरे श्री राम आएँगे, मेरे श्री राम आएँगे
(मेरे श्री राम आएँगे, मेरे श्री राम आएँगे)

खुशी की शगुन मनाओ रे, मेरे भगवान आएँगे
(अवध में दीप जलाओ रे, प्रभु श्री राम आएँगे)
हो, पग-पग पुष्प बिछाओ रे, श्री राम आएँगे
(अवध में दीप जलाओ रे, प्रभु श्री राम आएँगे)



Credits
Writer(s): Priyanshu Kumar Singh, Ranjeet Rai
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link