Karwaan

जाने क्यों ये दिल मेरा
वादियों में खो सा गया
मंजिल की करें क्यों फिकर
जब सफर इतना खुशनुमा
हो हो

राही तू तू ही रहबर
तू डगर तू ही मक़ान
दिल में उमंग और खुला आसमान
आ लिखें नई दास्तान
हो हो

बहते दरिया की तरह जिंदगी थी
बदले अपने मिज़ाज
पल में धूप और पल में छांव
चलता रहे ये कारवाँ
हो हो हो
हो हो हो



Credits
Writer(s): Varun Rajput, Arko Ganguly
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link