Palake Hee Palake Bichhaayenge Jis Din Raghuvar Mahalon Main Aayenge

पलकें ही पलकें बिछायेंगे
जिस दिन रघुवर महलों मैं आयेगे
(पलकें ही पलकें बिछायेंगे
जिस दिन रघुवर महलों मैं आयेगे)
हम तो हैं रघुवर के जन्मों से दीवाने रे
(हम तो हैं रघुवर के जन्मों से दीवाने रे)
हनुमत भी अब हर्षायेग
जिस दिन रघुवर महलों मैं आयेगे
(पलकें ही पलकें बिछायेंगे
जिस दिन रघुवर महलों मैं आयेगे)

सरयू जी का तट हमने दीपो से सजाया
(सरयू जी का तट हमने दीपो से सजाया)
सरयू जी का तट हमने दीपो से सजाया
(सरयू जी का तट हमने दीपो से सजाया)
अयोध्या को तो हमने दुल्हन सा सजाया
(अयोध्या को तो हमने दुल्हन सा सजाया)
भक्तो के मन हर्षायेगे
जिस रघुवर महलों में आयेगे
पलकें ही पलकें बिछायेंगे
जिस दिन रघुवर महलों मैं आयेगे
(पलकें ही पलकें बिछायेंगे
जिस दिन रघुवर महलों मैं आयेगे)

आंखो के आंसू से प्रभु के चरण पखारूँ
(आंखो के आंसू से प्रभु के चरण पखारूँ)
आंखो के आंसू से प्रभु के चरण पखारूँ
(आंखो के आंसू से प्रभु के चरण पखारूँ)
भोग लगाऊं लाड़ लगाऊं आरती उतारूं
(भोग लगाऊं लाड़ लगाऊं आरती उतारूं)
राम का उत्सव मनायेगे
जिस दिन रघुवर महलों मैं आयेगे
पलकें ही पलकें बिछायेंगे
जिस दिन रघुवर महलों मैं आयेगे
(पलकें ही पलकें बिछायेंगे
जिस दिन रघुवर महलों मैं आयेगे)

बरसो का ये सपना हमारा पूरा होने वाला है
(बरसो का ये सपना हमारा पूरा होने वाला है)
बरसो का ये सपना हमारा पूरा होने वाला है
(बरसो का ये सपना हमारा पूरा होने वाला है)
राम भगतो को राम का बुलावा आने वाला है
(राम भगतो को राम का बुलावा आने वाला है)
हम सब दर्शन को अब जायेगे
जिस दिन रघुवर महलों मैं आयेगे
पलकें ही पलकें बिछायेंगे
जिस दिन रघुवर महलों मैं आयेगे
(पलकें ही पलकें बिछायेंगे
जिस दिन रघुवर महलों मैं आयेगे)

नटवर नागर नन्द के लाला का मंदिर अभी बाकी है
(नटवर नागर नन्द के लाला का मंदिर अभी बाकी है)
नटवर नागर नन्द के लाला का मंदिर अभी बाकी है
(नटवर नागर नन्द के लाला का मंदिर अभी बाकी है)
काशी मैं तो भोले बाबा का सजना अभी बाकी है
(काशी मैं तो भोले बाबा का सजना अभी बाकी है)
वहा के भी द्वार खुल जायेगे
जिस दिन रघुवर महलों मैं आयेगे
पलकें ही पलकें बिछायेंगे
जिस दिन रघुवर महलों मैं आयेगे
(पलकें ही पलकें बिछायेंगे
जिस दिन रघुवर महलों मैं आयेगे)

गुप्ता के संग मिलकर के हम भजन सुनायेगे
(भक्तो के संग मिलकर के हम भजन सुनायेगे)
भक्तो के संग मिलकर के हम भजन सुनायेगे
(भक्तो के संग मिलकर के हम भजन सुनायेगे)
फटाके के जला के हम दिवाली मनाएंगे
(फटाके के जला के हम दिवाली मनाएंगे)
आंगन मैं रंगोली बनायेगे
जिस दिन रघुवर महलों मैं आयेगे
पलकें ही पलकें बिछायेंगे
जिस दिन रघुवर महलों मैं आयेगे
(पलकें ही पलकें बिछायेंगे
जिस दिन रघुवर महलों मैं आयेगे)
हम तो हैं रघुवर के जन्मों से दीवाने रे
(हम तो हैं रघुवर के जन्मों से दीवाने रे)
हनुमत भी अब हर्षायेग
जिस दिन रघुवर महलों मैं आयेगे
(पलकें ही पलकें बिछायेंगे
जिस दिन रघुवर महलों मैं आयेगे)
जिस दिन रघुवर महलों मैं आयेगे
जिस दिन रघुवर महलों मैं आयेगे
राम सिया राम राम सिया राम सिया राम
सिया राम सिया राम सिया राम
राम सिया राम राम सिया राम



Credits
Writer(s): Shubh Bhatnagar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link