Nandanandanaa (From "The Family Star")

जाने तूने अखियों से क्या कहा, फिर से बता
वो जो तेरी बतियों में था छिपा, खुल के बता

बदली सी लगती है हवा
महकी सी है क्यूँ ये फ़िज़ा?
जाने क्या हो रहा है मुझको

जाने तूने अखियों से क्या कहा, फिर से बता

कल ही की बात है, दोनों ख़फ़ा से थे
ओ, कल ही की बात है, दोनों ख़फ़ा से थे
थीं मंज़िलें अलग, जुदा थे रास्ते

ऐसा क्यूँ लगे जैसे जुड़ गए तुमसे?
एक पल में बज उठे तार सारे दिल के
लगे साँसें भी नई सी मुझको

जाने तूने अखियों से क्या कहा, फिर से बता

जो भी थे ख़्वाब, वो सच होने हैं लगे
ओ, जो भी थे ख़्वाब, वो सच होने हैं लगे
जो भी थे फ़ासले, कम होने हैं लगे

वैसे तो होता है ये बड़ी मुश्किल से
सोचूँ मैं, जाने कब दिल मिलें दिल दिल से
ज़रा जल्दी है मेरे इस दिल को

जाने तूने अखियों से क्या कहा, फिर से बता
वो जो तेरी बतियों में था छिपा, खुल के बता



Credits
Writer(s): Gopi Sundar, Virag Mishra
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link