Beh Ja

कोशिशें कर देख लीं कि रुख़ को मोड़ दूँ
कह गईं हवाएँ मुझे, ज़िद ये छोड़ दूँ

अनजाने एहसासों में, खुली-खुली सी साँसों में
जो ढूँढो तो छुपी है ज़िंदगी
ज़िंदगी से दोस्ती जिसे है आ गई
उसे मिली है अँधेरों में रोशनी

तू मेरे संग बह जा, बह जा रे
आ, मेरे संग बह जा, बह जा रे
लम्हे में ज़रा रह जा, रह जा रे
बह जा, बह जा

कि शोर में सुन ले कभी तू ख़ामोशियाँ
दूरियों में चुन ले कभी कुछ नज़दीकियाँ

ख़ुद को किया जो बेख़ुदी के यूँ हवाले
तो मिली है खोई-खोई ये ख़ुशी
ज़िंदगी से दोस्ती जिसे है आ गई
उसे मिली है अँधेरों में रोशनी

तू मेरे संग बह जा, बह जा रे
आ, मेरे संग बह जा, बह जा रे
लम्हे में ज़रा रह जा, रह जा रे
बह जा, बह जा

कभी कुछ दूर भटक कर तो देखो
क्या पता, कोई राह नई मिल जाए
ख़ुद को यूँ ही आज़मा कर भी देखो
क्या पता, ज़ख़्म कोई पुराना सिल जाए

तू मेरे संग बह जा, बह जा रे
आ, मेरे संग बह जा, बह जा रे
लम्हे में ज़रा रह जा, रह जा रे
बह जा, बह जा

तू मेरे संग बह जा, बह जा रे
आ, मेरे संग बह जा, बह जा रे
लम्हे में ज़रा रह जा, रह जा रे
बह जा, बह जा



Credits
Writer(s): Shaan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link