Imaan Tu

हो

मेरी शब सुबह मेरी
तुमसे है तुमसे है
मेरी जान सांस मेरी
तुमसे है तुमसे है

तुम्हें रखता हूं मैं
दिल के मरकज़ में
तुम रावा रहती हो
मेरी नस नस में

लाज़मी है तेरे बिन मर जाना
मेरे हर मर्ज की दवा तुमसे है

मेरा दिल तू ईमान तू
मेरी ज़मीन आसमान तू
मेरे दिन तू ईमां तू
मेरी ज़मीन आसमान तू

पिया रे पिया रे

जीने की इब्तिदा
जब से मिले हो तभी से हुई
चाहत की इंतेहा
इतने पहले कभी ना है

तेरी तलब है अब जिंदगी को मेरी
एक दरजा मिला है
मुझे आशिकी मैं तेरी

तुम्हें रखता हूं मैं
दिल के मरकज़ में
तुम रावा रहती हो
मेरी नस नस में

लाज़मी है तेरे बिन मर जाना
मेरे हर मर्ज की दवा तुमसे है

मेरा दिल तू ईमान तू
मेरी ज़मीन आसमान तू
मेरे दिन तू ईमां तू
मेरी ज़मीन आसमान तू

मेरा दिल तू ईमान तू
मेरी ज़मीन आसमान तू
मेरे दिन तू ईमां तू
मेरी ज़मीन आसमान तू

पिया रे पिया रे



Credits
Writer(s): Aamir Ali
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link