Karam

Ugh
Rain, pouring down
Lately been hearing that roaring sound
Coming out straight out of K
This bitch the only thing pouring down
कभी कबार हम भी सुन लेते हैं
नेयत सही चले बून लेते हैं
लाखो में सितारे गीन लेते हैं
बातों में कड़क भी दे देते हैं
सलोन साई सड़क माई रे रहे है
बातें फी फरक से कह देते हैं
मौके में चौके भी मार देते हैं
हल्ही माई रप भी मर रहा हूं मैं
कानो के लिए तरस रहे हैं
गनो में हगदिए emotions मारे
सैलून से अंग्रेजी poems मेरे
सुनो अब हिंदी मैं बोल रहा हूं मैं

हां हिंदी मैं बोल रहा हूं मैं
कितने सालों से यार
अंगरेजी मैं गाने बहाये
अंग्रेजी में बोला
अंग्रेजी में सब किया
सोचा की US मैं थोड़ा हिट शिट हो जाएगा
पर यार मन नहीं लग रहा
बस हिंदी में बोलने का मन है आज
चलो यार मजा नहीं आया इस verse में
एक और देता हूं
Uugh

देखो भाई हम भी इंटरनेशनल
सब स्टार बनाना चाहते हैं आज कल
नेयत माई पैसे और काम कम
सब overnight चाहते हैं स्टारडम
खाली थोपडा नहीं चाहिए गाने में दम
उदय चोपड़ा बानो he is the one
कितने है गिंती मैं तेरे हराम?
देख के चलो अपने नियत करम
बचपन के दोस्तों ने सिख लिए धरम
फिर जाके उन्ने जलादिये चिलम
रजनीति मैं भी रखदिये कदम
बचे बने अपने खुदके किरण
मैं सिंपल बस चाहता एक नंबर 1
कवि कला मैं थी मेरी जिंदगी
गनो से दे रहा मैं उपनी reason
संगीत साईं दिखा दूं तुम्हें फिल्म

मज़ा आया ना?
बस ऐसे ही जाने का है
ऐसे ही करने का है
बहुत बढ़िया!!
कुछ नहीं यार
बस freestyle मार रहा
कुछ कहने का है नहीं
जो सब कहे का है वो तो रैप मैं होता है
सुनो ये beat
मैंने बनाया है
बीट भी बना देता हूं
सब कुछ हो जाता है
चिल है ना?
चलो यार, धन्यवद
सुन ने के लिए
मैं निकला
चलो bye



Credits
Writer(s): Captive Grand, Sujal Bhandari
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link