Halka Halka Sa

हल्का-हल्का सा जो इक धुआँ था
दिल की ज़मीं पर बनके बादल बरसा है
मद्धम-मद्धम सा जो इक सुरूर था
रग-रग में दौड़ता तेरी चाहत का नशा है

हल्का-हल्का सा जो इक धुआँ था
दिल की ज़मीं पर बनके बादल बरसा है
मद्धम-मद्धम सा जो इक सुरूर था
रग-रग में दौड़ता तेरी चाहत का नशा है

तू मेरे दिल का नूर, जाना कभी ना दूर
तू मेरे दिल का नूर, जाना कभी ना दूर

हल्का-हल्का सा जो इक धुआँ था
दिल की ज़मीं पर बनके बादल बरसा है
मद्धम-मद्धम सा जो इक सुरूर था
रग-रग में दौड़ता तेरी चाहत का नशा है

चाहत ये मेरी क्यूँ बेहिसाब है
हालत भी दिल की अब तो बेहाल है
हद से भी ज़्यादा आगे बढ़ जाऊँ
तुझमें मिलके मैं तेरा हो जाऊँ

तू मेरे दिल का नूर, जाना कभी ना दूर
तू मेरे दिल का नूर, जाना कभी ना दूर

हल्का-हल्का सा जो इक धुआँ था
दिल की ज़मीं पर बनके बादल बरसा है
मद्धम-मद्धम सा जो इक सुरूर था
रग-रग में दौड़ता तेरी चाहत का नशा है

तेरी चाहत का नशा है
Umm, तेरी चाहत का नशा है
Uhh, तेरी चाहत का नशा है
Uhh, तेरी चाहत का नशा है



Credits
Writer(s): Manish Sahriya, Manish Thapliyal
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link