Bin Tere Sanam (Sped Up)

बिन तेरे, सनम, मर-मिटेंगे हम, आ मेरी ज़िंदगी
बिन तेरे, सनम, मर-मिटेंगे हम, आ मेरी ज़िंदगी

बिन तेरे, सनम, मर-मिटेंगे हम, आ मेरी ज़िंदगी
आना ही पड़ा, सजना, ज़ालिम है दिल की लगी
आना ही पड़ा, सजना, ज़ालिम है दिल की लगी

बिन तेरे, सनम, मर मिटेंगे हम, आ मेरी ज़िंदगी
हो, आना ही पड़ा, सजना, ज़ालिम है दिल की लगी
आना ही पड़ा, सजना, ज़ालिम है दिल की लगी

तेरे ही दम से होगी दिल की मुराद पूरी
तेरे बग़ैर, जानम, है ज़िंदगी अधूरी
तेरे ही दम से होगी दिल की मुराद पूरी
तेरे बग़ैर, जानम, है ज़िंदगी अधूरी

ऐ मेरे हसीं, अब ना जा कहीं, आ मेरी ज़िंदगी

आना ही पड़ा, सजना, ज़ालिम है दिल की लगी

बिन तेरे, सनम, मर-मिटेंगे हम, आ मेरी ज़िंदगी
हो, आना ही पड़ा, सजना, ज़ालिम है दिल की लगी

ये जानकर, बलम जी, थामी है तेरी बाँहें
सहनी पड़ेंगी सबकी काँटों भरी निगाहें

ये जानकर, बलम जी, थामी है तेरी बाँहें
सहनी पड़ेंगी सबकी काँटों भरी निगाहें
ये जानकर, बलम जी, थामी है तेरी बाँहें
सहनी पड़ेंगी सबकी काँटों भरी निगाहें

सब सहेंगे हम, और हँसेंगे हम, आ मेरी ज़िंदगी

ओ-हो-हो, आना ही पड़ा, सजना, ज़ालिम है दिल की लगी

बिन तेरे, सनम, मर-मिटेंगे हम, आ मेरी ज़िंदगी
आना ही पड़ा, सजना, ज़ालिम है दिल की लगी

तुम हो मेरे तो अब है मौसम ग़ुलाम अपना
शबनम ने लिख दिया है फूलों पे नाम अपना
तुम हो मेरे तो अब है मौसम ग़ुलाम अपना
हो, शबनम ने लिख दिया है फूलों पे नाम अपना

सुन, हवा यही गीत गा रही, आ मेरी ज़िंदगी

हो, आना ही पड़ा, सजना, ज़ालिम है दिल की लगी

बिन तेरे, सनम, मर मिटेंगे हम, आ मेरी ज़िंदगी
आना ही पड़ा, सजना, ज़ालिम है दिल की लगी



Credits
Writer(s): Pandit Jatin, Majrooh Sultanpuri, Lalit Pandit
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link