Sanware Dard Saha Na Jaye Re

सांवरे देर ना कर, अब आजा, दिल ये मेरा घबराये
दर्द सहा ना जाये, अब ये दर्द सहा ना जाये

सांवरे दर्द सहा न जाये रे
आजा, आजा तू करदे मेहरबानियां
ओ, आजा, आजा तू करदे मेहरबानियां
ओ, लीले घोड़े की तू कर के संवारिया

सांवरे दर्द सहा न जाये रे
आजा, आजा तू करदे मेहरबानियां
ओ, आजा, आजा तू करदे मेहरबानियां

हारा ऐसा हारा मै तो, हार से भी हारा हूं
हारा ऐसा हारा मै तो, हार से भी हारा हूं
कोई ना सहारा मेरा, मै तो बेसहारा हूँ
कोई ना सहारा मेरा, मै तो बेसहारा हूँ
हारे का सहारा, हारे का सहारा तुझे कहती है दुनिया
गले से लगा ले मुझे, बड़ा दुखियारा हूँ
गले से लगा ले मुझे, बड़ा दुखियारा हूँ
ओ, क्यू बीतें रो-रो ये मेरी जिंदगानिया?

सांवरे दर्द सहा न जाये रे
आजा, आजा तू करदे मेहरबानियां
ओ, आजा, आजा तू करदे मेहरबानियां

आजा रे कन्हैया मेरा दिल रो रहा है
आजा रे कन्हैया मेरा दिल रो रहा है
कभी ना हुआ जो बाबा अब हो रहा है
कभी ना हुआ जो बाबा अब हो रहा है
तडपु में ऐसे, तडपु में ऐसे जैसे होठो पे जान रे
फीके-फीके लगते जलवे जहान के
फीके-फीके लगते जलवे जहान के
ओ, मुझे पतझड़ सी लागे फुलवारियां

सांवरे दर्द सहा न जाये रे
आजा, आजा तू करदे मेहरबानियां
ओ, आजा, आजा तू करदे मेहरबानियां

कर्मो से अपने मैंने चोट ऐसी खायी है
कर्मो से अपने मैंने चोट ऐसी खायी है
जाने किस मोड़ पे ये जिंदगी ले आयी है
जाने किस मोड़ पे ये जिंदगी ले आयी है
सूझे ना किनारा, सूझे ना किनारा मेरी नाव मझदार है
तेरी दरकार मुझे, तेरी दरकार है
तेरी दरकार मुझे, तेरी दरकार है
ओ, किसे अपनी सुनाऊ मैं कहानियां

सांवरे दर्द सहा न जाये रे
आजा, आजा तू करदे मेहरबानियां
ओ, आजा, आजा तू करदे मेहरबानियां

बेटा है ये तेरा संजू, ना कोई यक़ीम है
बेटा है ये तेरा संजू, ना कोई यक़ीम है
तेरी रहमतों पे बाबा मुझको यकीन है
तेरी रहमतों पे बाबा मुझको यकीन है
कौन क्या बिगाड़े, कौन क्या बिगाड़े बाबा तू जो मेरे साथ है
जन्मोजनम से मेरे सिर पे तेरा हाथ है
जन्मोजनम से मेरे सिर पे तेरा हाथ है
ओ, करदे प्यार से तू गालो पे दुलारिया

साँवरे दर्द सहा न जाये रे
आजा, आजा तु करदे मेहरबानियां
ओ, आजा, आजा तु करदे मेहरबानियां
ओ, लीले घोड़े की तू कर के संवारिया

सांवरे दर्द सहा न जाये रे
आजा, आजा तू करदे मेहरबानियां
सांवरे, सांवरे (आजा, आजा तू करदे मेहरबानियां)
सांवरे, सांवरे (ओ, आजा, आजा तू करदे मेहरबानियां)
सांवरे, सांवरे (ओ, आजा, आजा तू करदे मेहरबानियां)



Credits
Writer(s): Traditional
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link