Baadal (From "Dange")

सोचो, मैं यूँ खोया-खोया हूँ
क्या मैं हूँ जो? हूँ क्या मैं ना?
बातों, वादों से उलझा हूँ मैं
हूँ मैं ना वो, जो सोचो तुम मैं हूँ

आँधी हूँ या तूफ़ाँ?
या सहरा, या धुआँ?
या हूँ अक्ष तेरा?
मैं हूँ बादल, मैं बेकल
मैं रसिया (ऐसे ना तू सता रे तू)

साँवरिया घर मैं ढूँढूँ
हाँ, घर मैं जानूँ ना कैसे आया-जाया रे
साँवरिया घर मैं ढूँढूँ
हाँ, कैसे मैं जानूँ ना, पर आया-जाया रे

साँवरिया कैसे मैं ढूँढूँ
हाँ, पर मैं जानूँ ना कैसे आया-जाया रे
साँवरिया वैसे मैं मिटा
मिला है तू मिला

अख़लों से पूछा, ना मिला तू
पर्दे के पीछे पर्दा
ढूँढे आसमाँ के आसमाँ
है ना कहीं मिला पता तेरा

हो, तू ही तो दिखा अब रस्ते
दिल की सदा को समझे
तू ही है, बता ना तू रहे संग में

आँधी हूँ या तूफ़ाँ?
या सहरा, या धुआँ?
या हूँ अक्ष तेरा?
मैं हूँ बादल, मैं बेकल
मैं रसिया (ऐसे ना तू सता रे तू)

साँवरिया घर मैं ढूँढूँ
हाँ, घर मैं जानूँ ना कैसे आया-जाया रे
साँवरिया घर मैं ढूँढूँ
हाँ, कैसे मैं जानूँ ना, पर आया-जाया रे

साँवरिया कैसे मैं ढूँढूँ
हाँ, पर मैं जानूँ ना कैसे आया-जाया रे
साँवरिया वैसे मैं मिटा
मिला है तू मिला



Credits
Writer(s): Aditya B Sharma, Sanjith Hegde
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link