Pee Loon (Female Version)

पी लूँ तेरी सौंधी-सौंधी साँसों को हरदम
पी लूँ तेरे गीले-गीले होंठों की सरगम
पी लूँ, है पीने का मौसम

तेरे संग इश्क़ तारी है, तेरे संग इक खुमारी है
तेरे संग चैन भी मुझको, तेरे संग बेक़रारी है
तेरे संग इश्क़ तारी है, तेरे संग इक खुमारी है
तेरे संग चैन भी मुझको, तेरे संग बेक़रारी है

तेरे बिन जी नहीं लगता, तेरे बिन जी नहीं सकता
तुझ पे हैं हारे, मैंने वारे दो जहाँ
कुरबाँ, मेहरबाँ, के मैं तो कुरबाँ
सुन ले ज़रा (तेरा कुरबाँ)



Credits
Writer(s): Irshad Kamil
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link