Alvida (Sped Up)

चुपके से कहीं, धीमे पाँव से
जाने किस तरह, किस घड़ी
आगे बढ़ गए हमसे राहों में
पर तुम तो अभी थे यहीं

कुछ भी ना सुना, कब का था गिला
कैसे कह दिया, "अलविदा"

जिनके दरमियाँ गुज़री थी अभी
कल तक ये मेरी ज़िन्दगी
लो उन बाँहों को, ठंडी छाँव को
हम भी कर चले अलविदा

अलविदा, अलविदा, मेरी राहें अलविदा
मेरी साँसें कहती हैं, "अलविदा"
अलविदा, अलविदा, अब कहना और क्या
जब तूने कह दिया, "अलविदा"

हम थे दिलजले, फिर भी दिल कहे
"काश मेरे संग आज होते तुम अगर
होती हर डगर, गुलसिताँ"

तुमसे हैं ख़फ़ा, हम नाराज़ हैं
दिल है परेशाँ, सोचा ना सुना
तूने क्यूँ भला कह दिया

अलविदा, अलविदा, कोई पूछे तो ज़रा
क्या सोचा और कहा, "अलविदा"
अलविदा, अलविदा, अब कहना और क्या
जब तूने कह दिया, "अलविदा"

हो, हो
अलविदा, अलविदा, अलविदा
क्यूँ सोचा और कहा, "अलविदा"

लो उन बाँहों को, ठंडी छाँव को
हम भी कर चले अलविदा



Credits
Writer(s): Gulzar, Vishal Bhardwaj
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link