Mata Rani Aayi Hai

એ હાલો

आओ रे, आओ, थाल सजाओ
दीपक जलाओ, चुनरी भी लाओ
हे, आओ रे, आओ, थाल सजाओ
दीपक जलाओ, चुनरी भी लाओ

है शोर डगर-डगर, मस्ती है नगर-नगर
है धूम शहर-शहर, દાંડિયા માં આવજો

डोल बजाएँगे, सब को नचाएँगे
गरबे में जाएँगे, माता रानी आई है
डोल बजाएँगे, सब को नचाएँगे
गरबे में जाएँगे, शेरों वाली आई है

जगदम्बे, बोलो, अम्बे
जगदम्बे, बोलो, अम्बे
जगदम्बे, बोलो, अम्बे
जगदम्बे, बोलो, अम्बे

त्यौहार है ये नौ दिनों का, जलसा है नौरातों का
(जलसा है नौरातों का)
मैया के आगे दिल से कर लो इज़हार जज़्बातों का
(इज़हार जज़्बातों का)

है शोर डगर-डगर, मस्ती है नगर-नगर
है धूम शहर-शहर, દાંડિયા માં આવજો

डोल बजाएँगे, सब को नचाएँगे
गरबे में जाएँगे, माता रानी आई है
डोल बजाएँगे, हाँ, सब को नचाएँगे
गरबे में जाएँगे, शेरों वाली आई है

जगदम्बे, बोलो, अम्बे
जगदम्बे, बोलो, अम्बे
जगदम्बे, बोलो, अम्बे
जगदम्बे, बोलो, अम्बे

सज के, सँवर के घर से निकले सारे छोरा-छोरी
(सारे छोरा-छोरी)
प्रीत वाली बातें करने चुपके, चोरी-चोरी, हो-हो
(चुपके, चोरी-चोरी)

है शोर डगर-डगर, मस्ती है नगर-नगर
है धूम शहर-शहर, દાંડિયા માં આવજો

डोल बजाएँगे, सब को नचाएँगे
गरबे में जाएँगे, माता रानी आई है
डोल बजाएँगे, हाँ, सब को नचाएँगे
गरबे में जाएँगे, शेरों वाली आई है

जगदम्बे, बोलो, अम्बे
जगदम्बे, बोलो, अम्बे
जगदम्बे, बोलो, अम्बे
जगदम्बे, बोलो, अम्बे



Credits
Writer(s): Sanjeev Darshan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link