Hille Le Jhakjhor Duniya (From Bastar) (Original Soundtrack)

अरे, जागे ग़रीब तो जमिंदारी हिल जाए
अरे, जागे जो परजा तो राजा बोले, "हाय, हाय, हाय"
सोए गहरी नींद में जो, उन्हें तो बताएँ रे, भैया (अरे, बताई दो, भैया, बताई दो)
सोए गहरी नींद में जो, उन्हें तो बताएँ रे, भैया
अरे, जागे जो जन-जन तो जनेऊ त्रिथड़ जाए

ए, हिल्ले-ले, हिल्ले-ले, हिल्ले, हिल्ले-ले झकझोर
ए, हिल्ले-ले, हिल्ले-ले, हिल्ले, हिल्ले-ले झकझोर
रे, हिल्ले-ले, हिल्ले-ले, हिल्ले, हिल्ले-ले झकझोर
ए, हिल्ले-ले, हिल्ले-ले, हिल्ले, हिल्ले-ले झकझोर

ए, हिल्ले-ले झकझोर, दुनिया हिल्ले-ले झकझोर
ए, हिल्ले-ले झकझोर, दुनिया हिल्ले-ले झकझोर
ए, जनता की चले पलटनिया, हिल्ले-ले झकझोर
जनता की चले पलटनिया, हिल्ले-ले झकझोर

दुनिया हिल्ले-ले, हिल्ले-ले, हिल्ले, हिल्ले-ले झकझोर
दुनिया हिल्ले-ले, हिल्ले-ले, हिल्ले, हिल्ले-ले झकझोर

अरे, हेकड़ी सरकारी हो गई चिथड़ा
ए, हेकड़ी सरकारी हो गई चिथड़ा
अरे, हेकड़ी सरकारी हो गई चिथड़ा
ए, हेकड़ी सरकारी हो गई चिथड़ा
ए, हेकड़ी सरकारी हो गई चिथड़ा

अरे, याद दिला दी नानी की भी मैया रे मैया

हिल्ले-ले झकझोर, दुनिया हिल्ले-ले झकझोर
हिल्ले-ले, हिल्ले-ले, हिल्ले, हिल्ले-ले झकझोर

छीन के लेंगे दिल्ली, छीन लेंगे लाल क़िला
छीन के लेंगे दिल्ली, छीन लेंगे लाल क़िला
ए, छीन के लेंगे दिल्ली, छीन लेंगे लाल क़िला
छीन के लेंगे दिल्ली, छीन लेंगे लाल क़िला

छीन के लेंगे दिल्ली, छीन लेंगे लाल क़िला
छीन के लेंगे दिल्ली, छीन लेंगे लाल क़िला
ए, छीन के लेंगे दिल्ली, छीन लेंगे लाल क़िला

लाल सलामी देके फ़हरा देंगे लाल झंडा

ए, हिल्ले-ले झकझोर, दुनिया हिल्ले-ले झकझोर
हिल्ले-ले, हिल्ले-ले, हिल्ले, हिल्ले-ले झकझोर

चढ़ा के लाल रंग अपने मस्तक
हटा के बंदिशें देंगे दस्तक
बचा के ख़ुद को तुम रखोगे कब तक?
दबा के होंगे अब रोज़ हर तरफ़

जनता की हरकत, सत्ता में दहशत
तख़्ता होगा पलट, नहीं तो होगा ग़लत
बंद कर, मत करो, घोंप ना ख़ंजर
लोगों की लाशों पे लूटना लंगर

खा गए development के नाम पे
जर-ज़मीन सब बोल के बंजर
Hunter चलेगा, अब अंतर दिखेगा
तब ख़ून में लथ-पथ होगा जो मंज़र

बंजर तेरे विकास का पहिया
झूठे तो वादे तू मत कर, मत कर
तुमसे ना सँभलेगी अब ये भगदड़
चलेगी गोली धड़-धड़, धड़-धड़

नव जनवादी क्रांति से आओ जुड़ो, भैया
नव जनवादी क्रांति से आओ जुड़ो, भैया
ए, नव जनवादी क्रांति से आओ जुड़ो, भैया
नव जनवादी क्रांति से आओ जुड़ो, भैया
ए, नव जनवादी क्रांति से आओ जुड़ो, भैया

सारे देश में फैला दो अपना यही नारा

ए, हिल्ले-ले झकझोर, दुनिया हिल्ले-ले झकझोर (आहा, आहा, आहा)
हिल्ले-ले, हिल्ले-ले, हिल्ले, हिल्ले-ले झकझोर
जनता की चले पलटनिया, हिल्ले-ले झकझोर
जनता की चले पलटनिया, हिल्ले-ले झकझोर

दुनिया हिल्ले-ले, हिल्ले-ले, हिल्ले, हिल्ले-ले झकझोर
दुनिया हिल्ले-ले, हिल्ले-ले, हिल्ले, हिल्ले-ले झकझोर
दुनिया हिल्ले-ले, हिल्ले-ले, हिल्ले, हिल्ले-ले झकझोर
दुनिया हिल्ले-ले, हिल्ले-ले, हिल्ले, हिल्ले-ले झकझोर



Credits
Writer(s): Anant, Bishakh Jyoti, Gorakh Pandey, Himan Joshi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link