Nazrein Raghuvar Ki

एक बार जो...
एक बार जो रघुवर की नज़रों का इशारा हो जाए

एक बार जो रघुवर की नज़रों का इशारा हो जाए

तेरी लगन में खो जाऊँ मैं...
तेरी लगन में खो जाऊँ, दुनिया से किनारा हो जाए

एक बार जो रघुवर की नज़रों का इशारा हो जाए

(श्री राम, श्री राम, श्री राम, श्री राम)
(श्री राम, श्री राम, श्री राम, श्री राम)

श्री राम, तुम्हारे चरणों में आशीष सभी को मिलती है
(श्री राम, श्री राम, श्री राम, श्री राम)
श्री राम, तुम्हारे चरणों में आशीष सभी को मिलती है

यह धूल तुम्हारी मिल जाए...
यह धूल तुम्हारी मिल जाए, जीवन का सहारा हो जाए

तेरी लगन में खो जाऊँ मैं...
तेरी लगन में खो जाऊँ, दुनिया से किनारा हो जाए

एक बार जो रघुवर की नज़रों का इशारा हो जाए

(श्री राम, श्री राम, श्री राम, श्री राम)
(श्री राम, श्री राम, श्री राम, श्री राम)

सरकार, तुम्हारी महफ़िल में तक़दीर बनाई जाती है
(श्री राम, श्री राम, श्री राम, श्री राम)
सरकार, तुम्हारी महफ़िल में तक़दीर बनाई जाती है

मेरी भी बिगड़ी बन जाए...
मेरी भी बिगड़ी बन जाए, एहसान तुम्हारा हो जाए

तेरी लगन में खो जाऊँ मैं...
तेरी लगन में खो जाऊँ, दुनिया से किनारा हो जाए

एक बार जो रघुवर की नज़रों का इशारा हो जाए

(श्री राम, श्री राम, श्री राम, श्री राम)
(श्री राम, श्री राम, श्री राम, श्री राम)

ये श्री राम का मंदिर है, भागीरथी गंगा बहती है
(श्री राम, श्री राम, श्री राम, श्री राम)
ये श्री राम का मंदिर है, भागीरथी गंगा बहती है

सब लोग यहाँ पर तरते हैं...
सब लोग यहाँ पर तरते हैं, भव पार सभी का हो जाए

तेरी लगन में खो जाऊँ मैं...
तेरी लगन में खो जाऊँ, दुनिया से किनारा हो जाए

एक बार जो रघुवर की नज़रों का इशारा हो जाए

(श्री राम, श्री राम, श्री राम, श्री राम)
(श्री राम, श्री राम, श्री राम, श्री राम)



Credits
Writer(s): Rohit Tiwari, Rakesh Tiwari, Mohit Tiwari, Seema Tiwari
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link