Janeman

जान-ए-मन
जान-ए-मन
जान-ए-मन
जान-ए-मन

"एक नाम तुम्हारा लेकर हम जीते हैं, मरते हैं
ये इश्क़ निभा देना तुम", गुज़ारिश ये करते हैं

जान-ए-मन
हो, जान-ए-मन
जान-ए-मन
हो, जान-ए-मन

"एक नाम तुम्हारा लेकर हम जीते हैं, मरते हैं
ये इश्क़ निभा देना तुम", गुज़ारिश ये करते हैं

जान-ए-मन
हो, जान-ए-मन

तुम ख़ुश हो तो हम भी यूँ ख़ुश रहते हैं
तुम रूठो तो हम ख़ुद से रूठे रहते हैं

ये जान लो, "बस तुमसे ही हम अपनी ख़बर रखते हैं
तुम भूल ना जाना इसको", गुज़ारिश ये करते हैं

जान-ए-मन
हो, जान-ए-मन

जितना भी हम तुमको चाहें, कम लगता है
ये इश्क़ इसीलिए ही तो पल-पल बढ़ता है

"तुमसे ही इस जीवन का हम सारा भरम रखते हैं
तुम तोड़ ना देना इसको", गुज़ारिश ये करते हैं

जान-ए-मन
हो, जान-ए-मन
Mmm, जान-ए-मन
जान-ए-मन

जान-ए-मन
जान-ए-मन



Credits
Writer(s): Subrat Sinha
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link