Rasta Naap

बज रहे कान थप्पड़ खा के डॉल्बी एटमॉस
यहां कर रही पुलिस चार्ज जैसे वायरलेस हेडफोन्स
लौंडे भागे घर को कर के कांड
वी द कोल्डेस्ट सिंस दोज़ २ ब्वॉयज फ्रॉम पाकिस्तान
एड्रेस लिख ले कब्रिस्तान [डैम]
सनक करा देगी काम खराब किसी दिन
ये हरकतें देख शैतान भी बंद कर ले आंख
आर दे वॉचिंग माय बैक?
या रहे ये झांक बस दूर से?
नहला रहे सांप को दूध से
शहर के मैटर में पड़ना नही भूल से
बच्चे यहां निकले नही स्कूल से, वो ही बच्चे यहां इलाकों में झूलते
आई मीन दे हैंग आऊट, मैं शुरू से स्टैंड आऊट
सो, सफलता है प्लांड आऊट
कॉज़, इतने बार्स दे कैंट काउंट
लाइफ एक्सपेक्टेंसी ज़ीरो, बाप पे जो लाइसेंसी
तू बस इंटरनेट हीरो, मिलते ही कांपे जो आई कैन सी
अपने आगे ऑल देम पुसी ब्वॉयज ब्लीड
अब हमको देख रहे सारे पुसी ब्वॉयज सीख
लाइक अ टीचर मेक देम पुसी ब्वॉयज रीड
और ये पुसी ब्वॉयज शांत वेन द रियल मेन स्पीक

खतरनाक, खतरनाक लौंडे खतरनाक
रस्ता नाप इससे पहले तेरा रस्ता जाम
पर्दा फाश मेरा शहर बोले पहले आप
चक्का जाम, सरे आम छोटे रस्ता नाप

रस्ता नाप, रस्ता नाप छोटे रस्ता नाप
रस्ता नाप, रस्ता नाप छोटे रस्ता नाप
रस्ता नाप, रस्ता नाप छोटे रस्ता नाप
रस्ता नाप, रस्ता नाप छोटे रस्ता नाप

रिच मनी स्किल स्पिट करे फैक्ट्स
लाईका करे शाइन चिल करे डैड
फीलिंग फ़िलीम से अटैच
पूरा पाड़ा का डकैत
शिक्रीवाल नाम के आर्टिस्ट पे वाइब करे

कैमरा हटल ऐजा बाइक पे लइकन डबल ट्रिपल
ख़ाली पीतल जंगल झाड़ में ख़ाली लिकर टिकर
करब वकील फिर मारब २ थाप
तोरा के सटी के लिचड़
तू लोहा के सीकड़ में गयीला ता फ़्लैश

हम जेल गएनी ते सुपर हिट
अनसेफ इलाक़ा सुना प्लीज़
शाइन करे डबल सुनर चीज़
क्राइम बढ़े सर फुटल फिर
घर में रह के फुका माल फुका हैश
करब हुनर ठीक

दोस्त यार एक गो जेल में
एक गो वकील बा
एक गो सेठ लेक
पूरा शहर के कंटेनमेंट
और काउनो नईखे चेन गेम
सब रियल टॉक रियल लेन देन

आऊ बोल्बा ना एक गो सेंटेंस
सब मैटर कब देब चेंज तेंज
प्रोफेसर कर देब फेल तेल
बिहारी लयीका फ्रेम में
इंडस्ट्री फाड़ के गेम में

खतरनाक, खतरनाक लौंडे खतरनाक
रस्ता नाप इससे पहले तेरा रस्ता जाम
पर्दा फाश मेरा शहर बोले पहले आप
चक्का जाम, सरे आम छोटे रस्ता नाप

रस्ता नाप, रस्ता नाप छोटे रस्ता नाप
रस्ता नाप, रस्ता नाप छोटे रस्ता नाप
रस्ता नाप, रस्ता नाप छोटे रस्ता नाप
रस्ता नाप, रस्ता नाप छोटे रस्ता नाप

गाड़ी में तीन चार दोस्त
गैंगस्टर नहीं हम तमीज़दार लोग
पर लौड़े पे तीन स्टार जो मुआवज़ा दिया तहसीलदार को
यहाँ टूटे दरवाज़े अगर इंस्टा पे आके तुम बनोगे बदमाश
हम भूखे जैसे की रमज़ान तो फिर छीन के खायें जिसके हक़दार

है जेब में कारतूस यहाँ पे लौंडे बदल देते वास्तु
कुछ चाहिए तो माँग ना सामने आके नहीं पसंद हैं लौंडे जो चाप्लूस
कचहरी की डेट लगी
दुर्घटना से देर भली
ये मैटर ऑफ़ टाइम है छोटे तुम ठग्स की करोगे केस स्टडी

तू भाई नहीं अगर तू फ़ेक बडी
और मैं नाइस नहीं अगर तूने देर करी
ये मैराथॉन छोटे कोई रेस नहीं
और मैं प्राइसी तो रखु जेब बड़ी और

इन लौंडों की देख जली मैंने शहर की पहली मिक्सटेप करी
यहाँ पे भागते लौंडे ज़रूरत तो फिर मैं करता हूँ केवल अब चेज़ मनी

मेरे दोस्त यार थोड़े कमीने
चार व्हैक रैपर हर गली में
तू जानता नहीं अपने सलीक़े
आज ब्रोक लौंडे कल धनी हैं

पहले हाथ छोड़, या तो हाथ जोड़
बे तू हार्डकोर नहीं तू फनी है
तू चारकोल तेरी जली है
लिए क्यू.आर कोड माँगे मनी ये

खतरनाक, खतरनाक लौंडे खतरनाक
रस्ता नाप इससे पहले तेरा रस्ता जाम
पर्दा फाश मेरा शहर बोले पहले आप
चक्का जाम, सरे आम छोटे रस्ता नाप

रस्ता नाप, रस्ता नाप छोटे रस्ता नाप
रस्ता नाप, रस्ता नाप छोटे रस्ता नाप
रस्ता नाप, रस्ता नाप छोटे रस्ता नाप
रस्ता नाप, रस्ता नाप छोटे रस्ता नाप



Credits
Writer(s): Anand Mishra, Aniket Vatsal Shukla, Sanket Shikriwal
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link