Merry Christmas (Title Track) (From "Merry Christmas")

मन में फूटा Rum Cake सा
हर कोई लगता नेक सा
दिन बड़ा ये ख़ास है, प्यार आस-पास है
छाया है जादू एक सा

Cherry और Sherry का समाँ
रहमत बरसाता आसमाँ
सात रंग शाम के नाचें हाथ थाम के
बातें भी बन जाएँ दुआ

झूमें और डोलें हम-तुम हौले-हौले
आ, दिल का दरवाज़ा बिन चाबी के खोलें

तेरी-मेरी Merry Christmas
तेरी-मेरी Merry Christmas

बस, ये ख़ुमार मुझपे थोड़ा-सा, थोड़ा-सा, थोड़ा-सा आने दे
बस, एक बार मुझे गहरे समंदर में गुम हो जाने दे
ओ, बस, ये ख़ुमार मुझपे थोड़ा-सा, थोड़ा-सा, थोड़ा-सा आने दे
बस, एक बार मुझे गहरे समंदर में गुम हो जाने दे, mm

रोशन तारों की रात है
हम दिल-हारों की रात है
प्यार है, जुनून है, और एक सुकून है
सब रस्ते आते हैं यहाँ

झूमें और डोलें हम-तुम हौले-हौले
आ, दिल का दरवाज़ा बिन चाबी के खोलें

तेरी-मेरी Merry Christmas
तेरी-मेरी Merry Christmas



Credits
Writer(s): Pritam Chakraborty, Chandra Bose
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link