Afterlife

आसमा से लौट के आजा तू इस जमीं पे
जहां मिले थे हम दोनो मैं मिलूंगा तुमको वहीं पे
आसमा से लौट के आजा तू इस जमीं पे
जहां मिले थे हम दोनो मैं मिलूंगा तुमको वहीं पे

तू दिल से निकलने का नाम क्यों नही लेती
सब कर के खतम अंजाम क्यों नही देती
मेरा बस चले तो मैं सारी बातें बोल दूं
शायही सूखे कलम की तो आसूं घोल दूं
पर लिख दूं वो बातें जो ना कह सका कभी
तेरी लत ऐसी लगी दूर रह सका नहीं
चुप रह कर मैने झेले थे गम
हसीन था सब जब अकेले थे हम
पर
तन्हा हूं मैं
अब तन्हा हूं मैं
मन लगता नही
क्या मर जाऊं मैं
तू था घर मेरा
कैसे घर जाऊं मैं
कुछ दिखता नही
किधर जाऊं मैं
समेटेगा कौन
जो बिखर जाऊं मैं
जिद्दी हूं बहुत
अड़ जाऊं मैं
तू जो मिले तो
सुधर जाऊं मैं
इश्क में तेरे
बिगड़ जाऊं मैं
बिगड़ जाऊं मैं
बिगड़ जाऊं मैं

आसमा से लौट के आजा तू इस जमीं पे
जहां मिले थे हम दोनो मैं मिलूंगा तुमको वहीं पे
आसमा से लौट के आजा तू इस जमीं पे
जहां मिले थे हम दोनो मैं मिलूंगा तुमको वहीं पे

होते है नाजुक सताए हुए
टूट ही जाते दिल लगाए हुए
खिलते हैं फूल मुरझाए हुए
पर लौट के आएं कैसे जाए हुए
होते है नाजुक सताए हुए
टूट ही जाते दिल लगाए हुए
खिलते हैं फूल मुरझाए हुए
पर लौट के आएं कैसे जाए हुए

Baby you
Baby you'll see it!

Baby you
Baby you'll see it!



Credits
Writer(s): Illsahill
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link