Banjare - From "Woh Bhi Din The"

From Stirling Castle, we got to see the amazing Forth unravel
And trod banks of Clyde and Tay, Berwick-on-Tweed, and travelled
And when we came to Club Ford, then said my wings of marrow
"Whatever big tide, we'll turn aside and see a brace of the arrow"

छलका बरसी का जाम, अब गिरवी जोर लगाओ
उलेटी-सीधी जो दिल आए, कहिए
मर्ज़ी से गाड़ी मोड़, हैं सारे अपने road
खुली-खुली राहों पे ही रहिए

बन जा रे, बन जा रे
बाग़ी ज़रा बन जा रे
है अपने हाथों से
निकले हुए हम सारे

ये ताड़े, ये पागल, चाहत के हैं ये मारे
ये भटके
ये गली-गली के ज्ञानी, ताक-झाँक सहज़ादी
ये हटके

हाँ, लम्बी-लम्बी छोड़, कर हमला ताबड़-तोड़
छोटे-मोटे लोगों की ना सहिए
चल टेढ़ी-मेढ़ी चाल, फिर दो पे डोरे डाल
सीधा-साधे होके कैसे रहिए

बन जा रे, बन जा रे
बाग़ी ज़रा बन जा रे
है अपने हाथों से
निकले हुए हम सारे

This is how we do it

ओ, अब क़िस्मत खुलने वाली है
इस दिल का कमरा जो खाली है
बन-ठन के चिकने हो गए हैं
अब कोई फिसलने वाली है

कोई फिसलने वाली है
कोई फिसलने वाली है
कोई फिसलने वाली है

बन जा रे, बन जा रे
बाग़ी ज़रा बन जा रे
है अपने हाथों से
निकले हुए हम सारे



Credits
Writer(s): Irshad Kamil, Joi Barua
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link